चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम भगवान सांवरिया सेठ धाम पर भक्त दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाते हैं. सोमवार को शुरू हुई चढ़ावे की दूसरे चरण की गिनती में 4 करोड़ 35 लाख रुपए की दान राशि निकली है. इसके साथ ही दान राशि 12 करोड़ पार हो गई. तीसरे चरण की गणना मंगलवार को होगी. इसके अलावा ऑनलाइन और कार्यालय को प्राप्त होने वाली राशि की गणना भी अभी बाकी है.
चढ़ावा 12 करोड़ के पार : मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के अनुसार सोमवार को दूसरे चरण की गणना का काम शुरू हुआ. इस दौरान 4 करोड़ 35 लाख 40 हजार रुपए प्राप्त हुए. दोनों चरणों की गणना में चढ़ावा 12 करोड़ 05 लाख 81 हजार रुपए तक पहुंच गया है. अब तीसरे चरण की गणना मंगलवार को होगी. इसके बाद ऑनलाइन प्राप्त होने वाली राशि की गणना का काम होगा.
इसे भी पढ़ें- सांवरिया सेठ के भंडार से 17 करोड़ से अधिक का चढ़ावा निकला - Sanwariya Seth Temple
नंदकिशोर टेलर ने बताया कि राशि गणना में मंदिर मंडल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर, सदस्य संजय कुमार मंडोवरा, भेरूलाल सोनी, अशोक शर्मा, ममतेश शर्मा, शम्भू सुथार, नायब तहसीलदार घनश्याम जरवाल, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह राजपूत, हरलाल गुर्जर एवं बैंक कर्मचारी और मंदिर मंडल कर्मचारी आदि शामिल थे. बता दें कि दान में मिली राशि मंदिर के मेंटेनेंस और प्रशासनिक खर्चों के साथ श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर खर्च की जाती है. इसके अलावा चढ़ावा राशि का एक हिस्सा आसपास के 16 गांव के विकास कार्यों पर भी खर्च करने का प्रावधान है.