ETV Bharat / state

प्रदेश में भारी बारिश से हुई घटना पर सीएम ने जताई चिंता, मृतकों के परिजनों को 5 लाख की सहायता की घोषणा - Heavy Rain in Jaipur - HEAVY RAIN IN JAIPUR

जयपुर में पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने दुख व्यक्त किया है. इसके साथ ही सीएम ने मृतकों के परिजनों को 5 -5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

Heavy Rain in Jaipur
मृतकों के परिजनों को 5 लाख की सहायता (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 1, 2024, 3:02 PM IST

जयपुर : जिले में हुई तेज बारिश से वीकेआई क्षेत्र में तीन लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतक के परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त की. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की.

वहीं, प्रदेश में तेज बारिश की वजह से बने हालातों पर निगरानी रखने और तुरंत प्रभाव से सहायता उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश जारी किए. सीएम ने कहा कि किसी भी तरह की सहायता में कोताही नहीं बरती जाए और न लापरवाही की जाए.

इसे भी पढ़ें- पानी-पानी हुई राजधानी, सड़कें बनी दरिया, स्कूलों में छुट्टी, देखिए तस्वीरों में हाल-ए-बरसात - Heavy Rain In Jaipur

सहायता के निर्देश : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए कि प्रदेश में जहां-जहां भी तेज बारिश की वजह से हालात बिगड़े हैं, वहां पर तुरंत सहायता पहुंचाई जाए. उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन को मुस्तैद करने के साथ किसी तरह की कोई कोताही ना बरतने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में सरकार हर जरूरतमंद परिवार के साथ खड़ी है, उनकी सहायता में किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी जाएगी. इसके साथ सीएम ने सीकर रोड स्थित वीकेआई मे पानी में डूबने से हुई मौत पर मृतक कमल शाह, पूजा सोनी, पूर्वी सोनी के परिजनों को 4-4 लाख रुपए आपदा राहत से और 1-1 लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल 5-5 लाख की सहायता की मंजूरी दी.

जयपुर : जिले में हुई तेज बारिश से वीकेआई क्षेत्र में तीन लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मृतक के परिजनों को संवेदनाएं व्यक्त की. इसके साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की.

वहीं, प्रदेश में तेज बारिश की वजह से बने हालातों पर निगरानी रखने और तुरंत प्रभाव से सहायता उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश जारी किए. सीएम ने कहा कि किसी भी तरह की सहायता में कोताही नहीं बरती जाए और न लापरवाही की जाए.

इसे भी पढ़ें- पानी-पानी हुई राजधानी, सड़कें बनी दरिया, स्कूलों में छुट्टी, देखिए तस्वीरों में हाल-ए-बरसात - Heavy Rain In Jaipur

सहायता के निर्देश : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने निर्देश दिए कि प्रदेश में जहां-जहां भी तेज बारिश की वजह से हालात बिगड़े हैं, वहां पर तुरंत सहायता पहुंचाई जाए. उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन को मुस्तैद करने के साथ किसी तरह की कोई कोताही ना बरतने के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा में सरकार हर जरूरतमंद परिवार के साथ खड़ी है, उनकी सहायता में किसी तरह की कोई कमी नहीं रखी जाएगी. इसके साथ सीएम ने सीकर रोड स्थित वीकेआई मे पानी में डूबने से हुई मौत पर मृतक कमल शाह, पूजा सोनी, पूर्वी सोनी के परिजनों को 4-4 लाख रुपए आपदा राहत से और 1-1 लाख रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष से कुल 5-5 लाख की सहायता की मंजूरी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.