ETV Bharat / state

खेत में खड़ी मूंग की फसल को केमिकल से किया तबाह, थाने के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे किसान - Farmers Protest - FARMERS PROTEST

श्रीगंगानगर में एक किसान की खेत में खड़ी मूंग की फसल को कुछ अज्ञात लोगों ने कीटनाशक डालकर नष्ट कर दिया. किसान की ओर से थाने में शिकायत के बाद कार्रवाई नहीं होने से नाराज किसान थाने के सामने अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए.

थाने के सामने किसानों का धरना
थाने के सामने किसानों का धरना (ETV Bharat Sri Ganganagar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 26, 2024, 3:51 PM IST

आरोपयों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना (ETV Bharat Sri Ganganagar)

श्रीगंगानगर : जिले के गजसिंहपुर में पुलिस थाने के सामने सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों ने धरना दिया. लोगों का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने एक किसान के खेत में खड़ी बारह बीघा मूंग की फसल को कीटनाशक डालकर तबाह कर दिया. आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने धरना दिया है.

पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल : अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में दिए गए धरने का नेतृत्व कर रहे माकपा नेता श्योपत राम मेघवाल ने कहा कि गजसिंहपुर के चक 56F में 12 अगस्त को किसान सुल्तान राम के खेत में अज्ञात लोगों ने बारह बीघा मूंग की फसल को कीटनाशक डाल कर तबाह कर दिया. इस मामले में गजसिंहपुर पुलिस थाने में परिवाद भी दिया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें- फसलों को कातरा से खतरा, किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी, पैदावार पर पड़ेगा भारी असर - Damage to crops

माकपा नेता ने कहा कि परिवादी किसान खुद अपने स्तर पर जांच पड़ताल कर रहा है, लेकिन पुलिस ने ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की. इसके बाद आज किसानों का सब्र जवाब दे गया और पुलिस थाने के सामने बड़ी संख्या में लोगों ने धरना दिया. माकपा नेता श्योपत राम मेघवाल ने कहा कि पीड़ित किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और वह न्याय के लिए भटक रहा है ,लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. धरने में बड़ी संख्या में महिलाए भी शामिल हुईं.

पुलिस और किसान नेताओं में हुई वार्ता : इस मामले को लेकर गजसिंहपुर थाना प्रभारी और किसान नेताओ में पुलिस थाने में वार्ता की गई. पुलिस की तरफ से कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, लेकिन वार्ता विफल रही. किसानों का कहना है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.

आरोपयों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरना (ETV Bharat Sri Ganganagar)

श्रीगंगानगर : जिले के गजसिंहपुर में पुलिस थाने के सामने सोमवार को बड़ी संख्या में लोगों ने धरना दिया. लोगों का आरोप है कि अज्ञात लोगों ने एक किसान के खेत में खड़ी बारह बीघा मूंग की फसल को कीटनाशक डालकर तबाह कर दिया. आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने थाने के सामने धरना दिया है.

पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल : अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में दिए गए धरने का नेतृत्व कर रहे माकपा नेता श्योपत राम मेघवाल ने कहा कि गजसिंहपुर के चक 56F में 12 अगस्त को किसान सुल्तान राम के खेत में अज्ञात लोगों ने बारह बीघा मूंग की फसल को कीटनाशक डाल कर तबाह कर दिया. इस मामले में गजसिंहपुर पुलिस थाने में परिवाद भी दिया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें- फसलों को कातरा से खतरा, किसानों की उम्मीदों पर फिरा पानी, पैदावार पर पड़ेगा भारी असर - Damage to crops

माकपा नेता ने कहा कि परिवादी किसान खुद अपने स्तर पर जांच पड़ताल कर रहा है, लेकिन पुलिस ने ने अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की. इसके बाद आज किसानों का सब्र जवाब दे गया और पुलिस थाने के सामने बड़ी संख्या में लोगों ने धरना दिया. माकपा नेता श्योपत राम मेघवाल ने कहा कि पीड़ित किसान को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है और वह न्याय के लिए भटक रहा है ,लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि यदि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. धरने में बड़ी संख्या में महिलाए भी शामिल हुईं.

पुलिस और किसान नेताओं में हुई वार्ता : इस मामले को लेकर गजसिंहपुर थाना प्रभारी और किसान नेताओ में पुलिस थाने में वार्ता की गई. पुलिस की तरफ से कार्रवाई का आश्वासन दिया गया, लेकिन वार्ता विफल रही. किसानों का कहना है कि आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.