करौली : जिले के मांची गांव में इन दिनों सांप का आतंक मचा हुआ है. इस सर्प ने तीन दिन में एक ही परिवार के पांच लोगों को काट लिया. इससे पिता और उसके मासूम बेटे की मौत हो गई, जबकि सर्पदंश से पीड़ित शेष तीन लोगों की हालत स्थिर बनी हुई है. वहीं, सभी जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस बीच ग्रामीणों ने सांप को ढूंढकर मार डाला.
जिला अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ रामकेश मीणा ने बताया कि मांची गांव निवासी पुष्पेंद्र सिंह को सोमवार को सांप ने काट लिया. परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया था. यहां पुष्पेंद्र सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं उसके चार वर्षीय बेटे गर्वित सिंह को जयपुर रैफर कर दिया गया था. रास्ते में ही मासूम ने भी दम तोड़ दिया. इस बीच, बुधवार को इसी परिवार के तीन लोगों नगेंद्र सिंह, बाबू सिंह और दीपेंद्र सिंह को भी सांप ने काट लिया. तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उनका उपचार जारी है. एक ही परिवार में पांच लोगों को सांप द्वारा काटने के बाद गांव में भय का माहौल बन गया. मृतकों के घर लोगों की भीड़ लग गई.
पढ़ें: पिता के बाद अब बेटे की भी सर्पदंश से मौत, कॉलोनी में जमे पानी से निकलते समय सांप ने डसा
महिला को भी डसा सांप ने: इस बीच बुधवार को मांची गांव की महिला अंकिता सिंह को भी सांप ने काट लिया. परिजन अंधविश्वास के चलते महिला को देव स्थान पर ले गए. बाद में लोगों ने समझाया, तब जाकर महिला को जिला अस्पताल में लाया गया. यहां उसका उपचार जारी है.
ग्रामीणों ने मारा सांप को: एक ही परिवार के पांच लोगों को सांप काटने के बाद ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया. उन्होंने पहले सांप को ढूंढकर मार डाला. लोगों ने अंदेशा जताया कि अभी ऐसा ही जहरीला सांप एक और हो सकता है. ग्रामीणों ने वन विभाग से सांप के रेस्क्यू की मांग की है.
यह भी पढ़ें: घर में सो रहे भाई-बहन को सांप ने डसा, दोनों की मौत
चिकित्सक बोले, सर्पदंश के बाद मरीज को तुरंत अस्पताल लाएं: प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ रामकेश मीणा ने बताया कि सांप काटने के बाद लोग अंधविश्वास के चलते पीड़ित को देवताओं के पास ले जाते हैं. इससे जहरीले सांप का जहर पीड़ित के शरीर में फैल जाता है और उसकी मौत हो जाती है. उन्होंने आमजन से अपील की कि सांप के काटने का इलाज है, इसलिए सांप काटने के तुरंत बाद पीड़ित मरीज को अस्पताल में लाएं, जिससे उसका समय रहते हुए इलाज करके जान बचाई जा सके.