जोधपुर: शहर व आस-पास के इलाकों में बजरी माफिया लगातार सक्रिय हैं. बजरी से भरे डंपर मनचाहे तरीके से शहर में घुसकर तेजी से निकलते नजर आते हैं, लेकिन पुलिस इनको रोक नहीं पा रही. डंपर चालकों के हौसले इतने बुलंद है कि रोकने वालों को नहीं बख्श्ते. गुरुवार सुबह बनाड़ थाना क्षेत्र से निकल रहे बजरी डंपर को पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान रोकने का प्रयास किया, लेकिन डंपर चालक पुलिस की गाड़ी को टक्कर मारकर भाग गया. इससे सब इंस्पेक्टर राजूराम चोटिल हो गए. उनको उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. घटना की जानकारी मिलने पर आला अधिकारी मौके पर पहुंचे.
मंडोर एसीपी पीयूष कविया ने बताया कि टक्कर मारने के बाद चालक डंपर को भगाकर ले गया. इस पर अन्य थानों की पुलिस अलर्ट हो गई. उसका पीछा करना शुरू किया. माता का थान थाना क्षेत्र में पुलिस ने लगातार डंपर का पीछा किया. इस दौरान रास्ते में पुलिस ने डंपर को रोकने के लिए अपनी गाड़ी आगे लगाई तो डंपर चालक ने उसे भी टक्कर मारकर भाग गया. फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है. उन्होंने बताया कि डंपर चालक की तलाश में टीमें लगाई गई है.
पढ़ें: नाकाबंदी पर बजरी माफिया ने पुलिस पर डम्पर चढ़ाने का किया प्रयास, दो गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि हाल ही में लूणी के सतलाना गांव से दिन भर निकलने वाले डंपरों से परेशान ग्रामीणों ने एक दिन डंपर रुकवा कर पुलिस के हवाले किया. इसको लेकर काफी देर तक पुलिस नहीं पहुंची तो लोगों ने प्रदर्शन भी किया था. आए दिन डंपर की टक्कर से मवेशियों और लोगों के चोटिल होने के मामले समाने आ रहे हैं, लेकिन इन 'बेलगाम यमदूतों' को रोकने के लिए पुलिस के पास पुख्ता योजना नहीं है.
शहर में सुबह से ही कड़ी नाकाबंदी: शहर में सुबह से ही कमिश्नर के निर्देश पर मुख्य सड़कों पर नाकाबंदी चल रही है. पुलिस हर वाहन की जांच कर रही है. इस दौरान वाहन चालकों की फोटो ली जा रही है. वाहन चालक में से कोई वांछित आरोपी तो नहीं है, इसलिए फोटो को राजकॉप के साफ्टवेयर में अपलोड कर मिलान कर रहे हैं. इसी तरीके से हाल ही में ग्रामीण पुलिस ने एक इनामी बदमाश को भी पकड़ा था.