ETV Bharat / state

जीवित शिशु को खेत में नोच रहे थे श्वान, ग्रामीणों ने सुरक्षित बचाया, इलाज जारी - NEWBORN BABY FOUND IN FIELD

जालोर में एक नवजात शिशु ग्रामीणों को खेत में लावारिस हालात में मिला. बच्चे को श्वान नोच रहे थे.

खेत में मिला नवजात
खेत में मिला नवजात (सांकेतिक फोटो)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2024, 8:42 PM IST

जालोर : जिले के भाद्राजून थाना क्षेत्र के वलदरा गांव के एक खेत में गुरुवार सुबह सरपंच व ग्रामीणों ने श्वानों से एक लावारिस नवजात शिशु की जान बचाई. शिशु के रोने के आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर भूती पीएचसी में भर्ती करवाया.

भूती पीएचसी प्रभारी डॉ विकास यादव का कहना है कि नवजात बालक करीब ढाई किलो वजन का है. शायद एक दिन पहले ही इसका जन्म हुआ है. अस्पताल में नवजात का उपचार चल रहा है. वह बिल्कुल स्वस्थ है. उपचार के बाद उसे जालोर एमसीएच में भेज दिया जाएगा. इस संबन्ध में भाद्राजून पुलिस को भी सूचित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- झाड़ियों में मिला नवजात का शव, डॉग्स ने बुरी तरह नोचा, पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी - dead body of a newborn baby girl

रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण : वलदरा सरपंच रामसिंह ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे गांव के पास खेत में एक शिशु के रोने की आवाज आई तो मौके पर जाकर देखा तो शिशु को श्वान नोच रहे थे. ग्रामीणों ने श्वानों से शिशु को बचाकर भूती पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया. अब यह बच्चा किसका है ?, यहां कौन छोड़कर गया ?, पुलिस इसकी जांच करेगी. उन्होंने कहा कि जिसने भी यह घिनोनी हरकत की है, वो मानव जीवन में कलंक है. वहीं, चिकित्सकों ने बताया कि नवजात शिशु अब बिल्कुल स्वस्थ है.

जालोर : जिले के भाद्राजून थाना क्षेत्र के वलदरा गांव के एक खेत में गुरुवार सुबह सरपंच व ग्रामीणों ने श्वानों से एक लावारिस नवजात शिशु की जान बचाई. शिशु के रोने के आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे उठाकर भूती पीएचसी में भर्ती करवाया.

भूती पीएचसी प्रभारी डॉ विकास यादव का कहना है कि नवजात बालक करीब ढाई किलो वजन का है. शायद एक दिन पहले ही इसका जन्म हुआ है. अस्पताल में नवजात का उपचार चल रहा है. वह बिल्कुल स्वस्थ है. उपचार के बाद उसे जालोर एमसीएच में भेज दिया जाएगा. इस संबन्ध में भाद्राजून पुलिस को भी सूचित कर दिया है.

इसे भी पढ़ें- झाड़ियों में मिला नवजात का शव, डॉग्स ने बुरी तरह नोचा, पुलिस परिजनों की तलाश में जुटी - dead body of a newborn baby girl

रोने की आवाज सुनकर पहुंचे ग्रामीण : वलदरा सरपंच रामसिंह ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे गांव के पास खेत में एक शिशु के रोने की आवाज आई तो मौके पर जाकर देखा तो शिशु को श्वान नोच रहे थे. ग्रामीणों ने श्वानों से शिशु को बचाकर भूती पीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया. अब यह बच्चा किसका है ?, यहां कौन छोड़कर गया ?, पुलिस इसकी जांच करेगी. उन्होंने कहा कि जिसने भी यह घिनोनी हरकत की है, वो मानव जीवन में कलंक है. वहीं, चिकित्सकों ने बताया कि नवजात शिशु अब बिल्कुल स्वस्थ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.