नई दिल्ली/गाजियाबाद: कांग्रेस ने गाजियाबाद जिला मुख्यालय पहुंचकर भाजपा द्वारा प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में राहुल गांधी के पुतला फूंकने के विरोध में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा है. महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी के नेतृत्व में कांग्रेसी जिला मुख्यालय पहुंचे थे. कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया.
इस दौरान महानगर अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के संसद में दिए गए भाषण को काट करके भाजपाइयों ने उसे देश के सामने दर्शाने का कुचक्र रचा और उनका पुतला फूंका. इससे हम आहत हैं. राहुल गांधी सभी धर्म की बात करते हैं. संसद में राहुल गांधी के हाथ में महादेव की तस्वीर थी. ऐसे में राहुल गांधी हिंदू समाज के लिए गलत बात कैसे कर सकते हैं. भाजपा राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के लिए हथकंडे अपना रही है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली के गांवों में होने वाले विकास कार्यों से जुड़ी गतिविधियों को जान सकेंगे लोग
राहुल के बयान पर BJP आक्रमक: सोमवार को लोकसभा की कार्रवाई के दौरान राहुल गांधी द्वारा दिए गए एक बयान को लेकर बवाल मच गया है. भाजपा ने राहुल के बयान को हिन्दू विरोधी बता कर प्रदर्शन किया था. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला जलाकर विरोध जताया था. और उनकी संसद सदस्यता रद्द करने की मांग की थी. पुतला दहन के बाद से कांग्रेस में नाराजगी है.
यह भी पढ़ें- जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण को लेकर डीजीआर के साथ किया समझौता