दौसा: जिले के मंडावरी थाने में एक युवती ने अपने धर्म के भाई के खिलाफ दुष्कर्म करने और उसके साथी पर सहयोग करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. एफआईआर कोर्ट के आदेश के बाद दर्ज की गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
मंडावरी थाना प्रभारी सुनील टांक ने बताया कि मंडावरी थाना क्षेत्र निवासी 22 वर्षीय पीड़िता ने प्राथमिकी में बताया कि जिले के कोलवा थाना क्षेत्र निवासी आरोपी और उसका साथी मंडावरी थाना क्षेत्र में रहकर ठेकेदारी का काम करते हैं. पीड़िता की मां भी इनके पास मजदूरी का काम करती थी. ऐसे में आरोपी और पीड़िता के परिवार में काफी मेल मिलाप था.
पढ़ें: मौसेरे भाई पर 7 साल की बालिका से दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने मुकदमा दर्ज की
धर्म की बहन बनाकर लिया भरोसे में: कोलवा निवासी आरोपी ठेकेदार ने पीड़िता की मां को अपनी मां और पीड़िता को धर्म की बहन बनाकर भरोसे में ले लिया. इसके बाद आरोपी पीड़िता के परिवार में आने जाने लगा. इस दौरान आरोपी को पता चला कि युवती के भाई की शादी नहीं हो रही. आरोपी ने पीड़िता के भाई की शादी करवाने का आश्वासन देकर पीड़िता और उसके परिवार को पूरी तरह अपने झांसे में ले लिया.
कई बार किया दुष्कर्म : ऐसे में आरोपी ने अपनी ही धर्म की बहन के साथ नवंबर 2023 से अप्रैल 2024 तक अलग-अलग जगहों पर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी के साथी ने आरोपी का सहयोग किया. पीड़िता ने आरोपी पर मामले की बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी लगाया है. मंडावरी थाना प्रभारी सुनील टांक ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया है. जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.