भीलवाड़ा. मांडल थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक ट्रक से 1 करोड़ 27 लाख रुपए का मिल्क पाउडर चोरी होने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मांडल थाने के उप निरीक्षक दातार सिंह मेड़तिया ने बताया कि 6 फरवरी को सुनील कुमार शर्मा ने मिल्क पाउडर चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया था.
उप निरीक्षक ने बताया कि रिर्पोट में सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि 31 जनवरी को मुंबई से बेस्ट रोडवेज लिमिटेड ट्रांसपोर्ट का एक ट्रक 1 करोड़ 27 लाख रुपए का मिल्क पाउडर लेकर निकला था. मिल्क पाउडर का वजन करीब 15,000 किलोग्राम था. उन्होंने बताया कि मिल्क पाउडर को दिल्ली में 5 फरवरी तक सप्लाई करना था. दूध पाउडर दिल्ली नहीं पहुंचा तो सुनील कुमार ने ट्रक में लगे जीपीएस से पता किया तो ट्रक मांडल थाना क्षेत्र के धूलखेड़ा के पास पाया गया. सुनील कुमार मौके पर पहुंचे, लेकिन उन्हे ट्रक में मिल्क पाउडर नहीं मिला. इसके बाद उन्होंने मांडल थाने में मामला दर्ज करवाया.
इसे भी पढ़ें-रेलवे माल गोदाम से चोरी करते दो आरोपी गिरफ्तार, लोहे और तांबे के मोटर पार्ट्स जब्त
राजसमंद से किया गिरफ्तार : जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह के निर्देशन पर चोरी के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस की टीम ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों का विश्लेषण किया और ट्रक ड्राइवर तक पहुंच गई. पुलिस ने ड्राइवर भेरू गोस्वामी को राजसमंद जिले के रेलमगरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया. पूछताछ में ड्राइवर ने ट्रक में भरे मिल्क पाउडर का पता पुलिस को बताया, जिसके बाद पुलिस ने मिल्क पाउडर बरामद कर लिया है.