ETV Bharat / state

Rajasthan: ओरण जमीन पर कार्य का विरोध कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने पकड़ा, थाने के समाने धरने पर बैठे रविंद्र सिंह भाटी - PROTEST ON DETENTION OF VILLAGER

बाड़मेर में ग्रामीणों को हिरासत में लिए जाने से नाराज विधायक रविंद्र सिंह भाटी थाने के आगे धरने पर बैठ गए.

थाने के समाने धरने पर बैठे रविंद्र सिंह भाटी
थाने के समाने धरने पर बैठे रविंद्र सिंह भाटी (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 6, 2024, 10:32 PM IST

बाड़मेर : जिले के बईया गांव में निजी कंपनियों की ओर से ओरण की जमीन पर कार्य प्रारंभ करने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को बुधवार दोपहर झिझनियाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर देर शाम शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी ग्रामीणों के समर्थन में मौके पर पहुंचे. पुलिस की ओर से ग्रामीणों को हिरासत में लिए जाने के बाद से नाराज रविंद्र सिंह भाटी थाने के आगे धरने पर बैठ गए.

विधायक ने जताई नाराजगीः शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट के माध्यम से पीड़ा और नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वर्षों से हमारे पूर्वजों ने जिन मंदिरों और ओरण में पाए जाने वाले दुर्लभ वृक्षों की रक्षा की और इसके लिए अपने प्राणों का बलिदान भी दिया, आज उसी भूमि पर जबरन पेड़ों की कटाई और निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है. यह न केवल अन्याय है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर पर सीधा हमला है. विधायक भाटी ने प्रशासन के इस रवैये की निंदा करते हुए कहा कि ओरण और पवित्र भूमि की रक्षा के लिए आवाज उठाना हर ग्रामीण का हक है, और उनके साथ इस तरह के दमनकारी कदम अत्यंत निंदनीय हैं.

इसे भी पढ़ें- रविंद्र सिंह भाटी बोले- 5 साल में तैयार होगी 70 लाख बेरोजगारों की फौज, लगाए ये गंभीर आरोप - Ravindra Bhati On Unemployment

भाटी ने बताया कि पुरखों की धरोहर को बचाने के लिए आवाज उठाते हुए धरना दिया है. भाटी ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों द्वारा किए गए विरोध को दबाने के प्रयास में पुलिस प्रशासन ने न केवल ग्रामीणों को हिरासत में लिया, बल्कि उनके साथ अनैतिक तरीके से मारपीट भी की.

बाड़मेर : जिले के बईया गांव में निजी कंपनियों की ओर से ओरण की जमीन पर कार्य प्रारंभ करने के विरोध में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को बुधवार दोपहर झिझनियाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इस मामले को लेकर देर शाम शिव से निर्दलीय विधायक रविंद्र सिंह भाटी भी ग्रामीणों के समर्थन में मौके पर पहुंचे. पुलिस की ओर से ग्रामीणों को हिरासत में लिए जाने के बाद से नाराज रविंद्र सिंह भाटी थाने के आगे धरने पर बैठ गए.

विधायक ने जताई नाराजगीः शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सोशल मीडिया पर एक भावनात्मक पोस्ट के माध्यम से पीड़ा और नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि वर्षों से हमारे पूर्वजों ने जिन मंदिरों और ओरण में पाए जाने वाले दुर्लभ वृक्षों की रक्षा की और इसके लिए अपने प्राणों का बलिदान भी दिया, आज उसी भूमि पर जबरन पेड़ों की कटाई और निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा रहा है. यह न केवल अन्याय है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर पर सीधा हमला है. विधायक भाटी ने प्रशासन के इस रवैये की निंदा करते हुए कहा कि ओरण और पवित्र भूमि की रक्षा के लिए आवाज उठाना हर ग्रामीण का हक है, और उनके साथ इस तरह के दमनकारी कदम अत्यंत निंदनीय हैं.

इसे भी पढ़ें- रविंद्र सिंह भाटी बोले- 5 साल में तैयार होगी 70 लाख बेरोजगारों की फौज, लगाए ये गंभीर आरोप - Ravindra Bhati On Unemployment

भाटी ने बताया कि पुरखों की धरोहर को बचाने के लिए आवाज उठाते हुए धरना दिया है. भाटी ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों द्वारा किए गए विरोध को दबाने के प्रयास में पुलिस प्रशासन ने न केवल ग्रामीणों को हिरासत में लिया, बल्कि उनके साथ अनैतिक तरीके से मारपीट भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.