बांसवाड़ा. अरथूना की सारणपुर ग्राम पंचायत के मोरिया पाड़ा गांव में प्रेम विवाह करने वाली अपनी बेटी को लेने पहुंचे एक पिता की आरोपियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस दौरान मृतक के गांव वालों ने हंगामा कर दिया. शांति व्यवस्था के लिए 5 थानों को जाप्ता लगाया गया है. करीब 5 घंटे के बाद परिजन शव उठाने को राजी हुए. मंगलवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा.
थानाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि आनंदपुरी के बरजड़िया निवासी श्याम भगोरा पुत्र हरसेंग की बेटी करीब एक माह पहले नातरा (प्रेम विवाह) कर मोरिया पाड़ा गांव आ गई थी. बेटी को वापस लेने के लिए श्याम और उसके परिवार के 6 लोग बाइकों के जरिए मोरिया पाड़ा पहुंचे थे. यहां पर बातचीत के दौरान हाथापाई और मारपीट हो गई. घायल श्याम को परिजन उसके ससुराल सिंघाड़ो का पाड़ला में ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया है.
मृतक के भाई दिनेश भगोरा ने बताया कि भतीजी मनीषा बीएसटीसी का प्रशिक्षण ले रही थी. उसको मोरिया पाड़ा का वेस्ता पुत्र सुखराम भगा कर ले गया था. इसी संदर्भ में बात करने के लिए वह, उसकी पत्नी प्रमिला, भाई श्याम और मणि, भाभी धूली और भतीजा नानालाल गए थे. करीब 10 घंटे की बातचीत के बाद भी वेस्ता के परिजनों ने लड़की को हमारे साथ नहीं भेजा. इसके बाद हम जब वापस घर लौट रहे थे, तभी शंकर पुत्र मावजी गरासिया, देवा पुत्र शंकर, रमेश, राजू, नारायण, सुखराम, दुर्गा, सोमी, मानशंकर व अन्य लोगों ने हम पर हमला कर दिया. इस दौरान उन्होंने औरतों समेत सभी के साथ मारपीट और अभद्रता की. उन्होंने एक मोबाइल और महिलाओं के चांदी के जेवर भी लूट लिए. उन्होंने सभी को पंचायत भवन में ले जाकर बंद कर दिया. इस दौरान उन्होंने मेरे भाई श्याम को अधमरा कर दिया. हम किसी तरह वहां से निकले और घायल भाई को उसके ससुराल सिंघाड़ों को पाडला लेकर गए, तब तक भाई की मौत हो गई थी.
इसे भी पढ़ें- हर जगह तलाशता रहा परिवार, पड़ोसी के घर में बने पानी के टैंक में मिला बेटी का शव - Girl Dead in Water tank in Dausa
इधर, जानकारी मिलने पर पुलिस भी इसी गांव में पहुंची. इस दौरान यहां पर महिलाएं उग्र हो गईं और डेड बॉडी को लेकर मोरिया पाड़ा के लिए चल दीं. पुलिस ने बमुश्किल महिलाओं से समझाइश कर उन्हें उस गांव में जाने से रोका.
दोनों गांव के लोग हुए एकत्र, जमकर हंगामा : श्याम भगोरा की डेड बॉडी उसकी ससुराल सिंघाड़ों का पाडला में रखी हुई थी. ऐसे में उसके ससुराल के साथ ही उसके गांव बरजड़िया से भी लोग गाड़ियों में सिंघाड़ों का पाडला पहुंचे. इस दौरान लोगों ने पुलिस के सामने जमकर हंगामा किया. पुलिस की क्यूआर टीम व अन्य थानों की पुलिस ने लोगों से समझाइश की. सोमवार शाम 6.30 बजे डेड बॉडी को थानाधिकारी नरेंद्र सिंह व सीआई कैलाश की देखरेख में एमजी की मोर्चरी में रखवाया गया.
इसे भी पढ़ें- रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिजनों ने लगाया पत्नी पर ये आरोप - Dead body on railway track
थानाधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों की धर पकड़ के लिए अलग से टीम का गठन कर दिया गया है. इसकी कमान डीएसपी के हाथ में हैं. उन्होंने बताया कि सारणपुर गांव में सुरक्षा के लिहाज से पुलिस जवान तैनात है. बॉडी का दाह संस्कार होने तक पूरा जाप्ता मौके पर ही रहेगा. साथ ही हत्या, लूट, मारपीट, लज्जा भंग व अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.
बता दें कि 40 वर्षीय श्याम की 3 बेटियां हैं. सबसे बड़ी मनीषा ने प्रेम विवाह कर लिया. रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि एक मई को मनीषा को आरोपी वेस्ता भगा कर ले गया था.