जयपुर. लोकसभा चुनाव के रण में सभी सात चरण का मतदान हो चुका है. अब सबकी निगाह 4 जून को होने वाली मतगणना पर टिकी है. सभी राजनीतिक पार्टियां भी लोकसभा चुनाव की मतगणना को लेकर तैयारियों में जुटी हैं. इस बीच कांग्रेस की मतगणना को लेकर रविवार को दिल्ली में अहम बैठक हुई.
इस बैठक में केंद्रीय नेतृत्व ने सभी प्रत्याशियों और प्रदेशाध्यक्षों से चर्चा की. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने यह बैठक ली. इसमें कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए चर्चा की और राजस्थान की सीटों पर पार्टी की मतगणना की तैयारियों की जानकारी दी.
सभी प्रत्याशियों ने भी की चर्चा : इस बैठक में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस के प्रत्याशियों ने भी भाग लिया. गोविंद सिंह डोटासरा ने X पर लिखा, 'AICC में आयोजित बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सम्मिलित हुआ एवं लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारियों को लेकर अहम चर्चा की. बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की उपस्थिति में समस्त प्रत्याशियों ने भी भाग लिया.
नतीजों में भाजपा के मोरिया बोलेंगे : एग्जिट पोल के अनुमानों में भाजपा और एनडीए को बहुमत के दावों को लेकर डोटासरा ने कहा कि चुनावी नतीजों में भाजपा प्रत्याशियों के मोरिया बोलेंगे. उन्होंने X पर पोस्ट में लिखा कि 'एक्जिट पोल छोड़िए, "एक्जट" आंकड़ा जनता के पोल में आएगा और भाजपा प्रत्याशियों के मोरिया बोलेंगे. राजस्थान में कांग्रेस एवं गठबंधन के साथी मिलकर बड़ी जीत हासिल करेंगे और देश में इंडिया गठबंधन बहुमत से सरकार बनाएगा.'