ETV Bharat / state

अंबेडकरनगर में चल रहा था अवैध नर्सिंगहोम का कारोबार, 25 अस्पतालों के खिलाफ एक्शन - illegal nursing home business - ILLEGAL NURSING HOME BUSINESS

अंबेडकरनगर में धड़ल्ले से अवैध नर्सिंग होम का कारोबार चल रहा था. प्रशासन ने छापामार कर 25 अस्पतालो के विरुद्ध कार्रवाई की है.

Etv Bharat
अवैध नर्सिंग होम पर कार्रवाई (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 19, 2024, 9:08 AM IST

अंबेडकरनगर: जिले में स्वास्थ व्यवस्था को सुधारने के लिए अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम और पैथलॉजी केंद्रों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. जिले के सभी एसडीएम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ छापा मार कर सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पूरे जिले में 25 नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.


अकबरपुर तहसील क्षेत्र में डॉ. गुल्ली एवं डॉ. कविता को अवैध चिकित्सा अभ्यास करते पाया गया. इनकी क्लीनिक का सील करते हुए थाना सम्मनपुर में FIR के लिए तहरीर दे दी गयी. सिकंदरपुर बाजार में शिफा हेल्थ केयर को अवैध पाया गया उनके संचालक डॉक्टर सरफराज एवं सिकंदरपुर बाजार में झोलाछाप चिकित्सक इंद्रावती की क्लीनिक को सील करते हुए थाना सम्मनपुर में एफआईआर दर्ज की गयी.

इसे भी पढ़े-अवैध नर्सिंग होम संचालकों पर नहीं हुई कार्रवाई, आधिकारी साधे हैं मौन

टांडा तहसील क्षेत्र में बसखारी ब्लाक अंतर्गत स्पर्श हॉस्पिटल,आयुष चाइल्ड हेल्थ केयर,आशुतोष हड्डी अस्पताल,अवध हड्डी एंड जनरल अस्पताल और टांडा ब्लॉक क्षेत्र के लिमिरा क्लीनिक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. कटेहरी ब्लॉक के अर्पणा क्लीनिक, डॉ. राजेश यादव, मित्र मेडिकल स्टोर डॉ. पीके विश्वास के विरुद्ध स्पष्टीकरण नोटिस भेजा गया है. जहंगीरगंज ब्लाक में महम अस्पताल,शारदा जच्चा बच्चा केंद्र,वर्धन हॉस्पिटल,श्री गंगा अस्पताल,देवनारायण अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इन सभी को सील कर दिया गया है.रामनगर ब्लॉक के नेशनल हॉस्पिटल,अविरल हॉस्पिटल और एसके मेडिकल स्टोर के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया, कि आज कुल 25 नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्रवाई हुई है. कुछ के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज हुआ है. कुछ को सील किया गया और कुछ को नोटिस भेजा गया है.
यह भी पढ़े-अम्बेडकरनगर: अवैध नर्सिंग होम पर अपर सीएमओ ने की छापेमारी

अंबेडकरनगर: जिले में स्वास्थ व्यवस्था को सुधारने के लिए अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम और पैथलॉजी केंद्रों के विरुद्ध अभियान चलाया गया. जिले के सभी एसडीएम को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों के साथ छापा मार कर सघन जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पूरे जिले में 25 नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.


अकबरपुर तहसील क्षेत्र में डॉ. गुल्ली एवं डॉ. कविता को अवैध चिकित्सा अभ्यास करते पाया गया. इनकी क्लीनिक का सील करते हुए थाना सम्मनपुर में FIR के लिए तहरीर दे दी गयी. सिकंदरपुर बाजार में शिफा हेल्थ केयर को अवैध पाया गया उनके संचालक डॉक्टर सरफराज एवं सिकंदरपुर बाजार में झोलाछाप चिकित्सक इंद्रावती की क्लीनिक को सील करते हुए थाना सम्मनपुर में एफआईआर दर्ज की गयी.

इसे भी पढ़े-अवैध नर्सिंग होम संचालकों पर नहीं हुई कार्रवाई, आधिकारी साधे हैं मौन

टांडा तहसील क्षेत्र में बसखारी ब्लाक अंतर्गत स्पर्श हॉस्पिटल,आयुष चाइल्ड हेल्थ केयर,आशुतोष हड्डी अस्पताल,अवध हड्डी एंड जनरल अस्पताल और टांडा ब्लॉक क्षेत्र के लिमिरा क्लीनिक के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. कटेहरी ब्लॉक के अर्पणा क्लीनिक, डॉ. राजेश यादव, मित्र मेडिकल स्टोर डॉ. पीके विश्वास के विरुद्ध स्पष्टीकरण नोटिस भेजा गया है. जहंगीरगंज ब्लाक में महम अस्पताल,शारदा जच्चा बच्चा केंद्र,वर्धन हॉस्पिटल,श्री गंगा अस्पताल,देवनारायण अस्पताल के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इन सभी को सील कर दिया गया है.रामनगर ब्लॉक के नेशनल हॉस्पिटल,अविरल हॉस्पिटल और एसके मेडिकल स्टोर के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

सीएमओ डॉ. राजकुमार ने बताया, कि आज कुल 25 नर्सिंग होम के विरुद्ध कार्रवाई हुई है. कुछ के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज हुआ है. कुछ को सील किया गया और कुछ को नोटिस भेजा गया है.
यह भी पढ़े-अम्बेडकरनगर: अवैध नर्सिंग होम पर अपर सीएमओ ने की छापेमारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.