इंदौर: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर में 17 जनवरी से 19 जनवरी तक एक समारोह का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें भारतीय शास्त्रीय संगीत नृत्य और विविध सांस्कृतिक परंपराओं की अनूठी प्रस्तुति होगी. आईआईटी में रीजनल स्पिक मैके संस्था द्वारा यह आयोजन किया जाएगा. इस समारोह में आईआईटी इंदौर के अलावा दूसरे संस्थानों के छात्रों को भी प्रस्तुति देने का मौका मिलेगा.
छात्रों में एकाग्रता को बढ़ाएगी विभिन्न विधाएं
स्पिन मैके संस्था भारतीय शास्त्रीय संगीत और कल्चर को युवाओं तक पहुंचाने का काम करती है. आईआईटी इंदौर में होने वाले इस म्यूजिक इवेंट का उद्देश्य भी युवाओं को इन परंपराओं से रू-ब-रू कराना है. 17 जनवरी को तारा पद रजक के नेतृत्व में पुरुलिया छाऊ का प्रदर्शन होगा. 18 जनवरी को पंडित उल्हास कशालकर द्वारा हिंदुस्तानी गायन और 19 जनवरी को उस्ताद शाहिद परवेज खान द्वारा सितार और उस्ताद राजा मियां द्वारा हिंदुस्तानी गायन की प्रस्तुति होगी.
- सभी प्रकार की महामारी का कैसे होगा अंत? IIT INDORE में जुटे दुनियाभर के शोधकर्ता
- IIT स्टडी में ग्वालियर बना शहरों का सरताज, मध्य प्रदेश के प्रदूषित शहरों में टॉप रैंकिंग
भारत की संस्कृति को युवाओं तक पहुंचाना है उद्देश्य
आईआईटी इंदौर के डायरेक्टर सुहास जोशी ने बताया कि "दो प्रकार का कार्यक्रम होगा, जिसमें एक आर्टिस्टों की परफार्मेंस होगी और दूसरा लेक्चर और वर्कशॉप है. हमारा उद्देश्य है कि हम भारत की जो संस्कृति है उसे आज के युवाओं और छात्रों तक पहुंचाएं. आजकल के बच्चों में अवसाद की समस्याएं बहुत देखी जा रही है. इस कार्यक्रम से उन्हें इन समस्याओं से निपटने में मदद मिलेगी. हम चाहते हैं कि हम बच्चों को ऐसी कला सिखाएं जो उन्हें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे."