ETV Bharat / state

20 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे IIT भिलाई का उद्घाटन - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

IIT Bhilai inauguration छत्तीसगढ़ लम्बे इंतजार के बाद 20 फरवरी को आईआईटी भिलाई का उद्घाटन होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअली आईआईटी भिलाई का उद्घाटन करेंगे. हांलाकि, पीएम मोदी इस दौरान जम्मू में होंगे और वर्चुअली उद्घाटन समारोह में जुड़ेंगे. PM Modi give gift virtually

PM Modi will inaugurate IIT Bhilai
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे IIT भिलाई का उद्घाटन
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 18, 2024, 7:32 AM IST

Updated : Feb 18, 2024, 11:59 AM IST

पीएम मोदी करेंगे IIT भिलाई का उद्घाटन

दुर्ग भिलाई: छत्तीसगढ़ वासियों को प्रधानमंत्री मोदी एक और IIT संस्थान की सौगात देने जा रहे हैं. 20 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी भिलाई का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे. आईआईटी भिलाई में ही लोकार्पण का यह पूरा कार्यक्रम आयोजित होगा. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. उनके साथ प्रदेश के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी भी समारोह में शिरकत करेंगे.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से मिली हरी झंडी: लम्बे इंतेजार के बाद अब आईआईटी भिलाई का उद्घाटन होने जा रहा है. मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन भारत सरकार के सचिव के. संजय मूर्ति ने आईआईटी भिलाई को 15 फरवरी को एक पत्र जारी किया है. पत्र के माध्यम से आईआईटी भिलाई को उद्घाटन संबंधी सूचना दी गई है. 20 फरवरी को जम्मू से श्रीनगर तक दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज के लोकार्पण के दौरान ही पीएम मोदी आईआईटी भिलाई का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे.

IIT भिलाई कैंपस में उद्घाटन की तैयारी शुरु: आईआईटी भिलाई का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था. 5 साल बाद अब दुर्ग जिले के कुठेला भाटा में 385 एकड़ क्षेत्र में आईआईटी भिलाई का कैंपस पूरी तरह से बनकर तैयार है. पिछले साल अगस्त 2023 में इसके उद्घाटन की बातें भी हुई थी, लेकिन कार्यक्रम टल गया था. जिला प्रशासन से लेकर आईआईटी प्रबंधन भी पीएमओ के आदेश का इंतजार करता रहा, लेकिन ऐसा कोई आदेश नहीं आया. अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से आईआईटी भिलाई के वर्चुअली उद्घाटन संबंधी पत्र मिलने के बाद तैयारियां शुरू कर दी गई है.

आईआईटी भिलाई की खासियत: आईआईटी भिलाई देश का 23वां आईआईटी संस्थान है. पिछले साल जुलाई से नया शैक्षणिक सत्र शुरू भी कर दिया गया है. यह थ्री डी आईआईटी है, जिसे थर्ड जनरेशन आईआईटी कहते हैं. यहां डिपार्टमेंट डिसीप्लिन प्रोग्राम भी हैं. यहां छोटे कोर्सेस, डिप्लोमा कोर्सेस और सर्टिफिकेट कोर्सेस हैं. आईआईटी भिलाई का कैंपस 358 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. 879.22 करोड़ की लागत से बिल्डिंग और अन्य कार्य कराए गए हैं. 2500 विद्यार्थियों की क्षमता आईआईटी भिलाई में है. वर्तमान में 700 विद्यार्थी यहां पढ़ाई कर रहे हैं.

IIT भिलाई से दुर्ग को मिलेगी नई पहचान: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले को भिलाई इस्पात संयंत्र के नाम से पूरे देश भर में जाना जाता है. इसके साथ ही अब दुर्ग जिले को बीएसपी के साथ ही आईआईटी की वजह से भी नई पहचान मिलने वाली है. आईआईटी भिलाई को बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ी सौगात बताया है.

भिलाई में बना रहे आईआईटी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. यह भिलाई के लिए एक बड़ी सौगात है. भिलाई की पहचान भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा होती है, अब आईआईटी के द्वारा भी भिलाई को जाना जाएगा. यहां के बच्चों के लिए काफी अच्छा सुनहरा अवसर है. यहां के बच्चों को अब बाहर राज्यों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. - प्रेम प्रकाश पांडे, पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता, छत्तीसगढ़

दरअसल, पहले छोटे कोर्सेस, डिप्लोमा कोर्सेस और सर्टिफिकेट कोर्सेस के लिए छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था. आईआईटी भिलाई की स्थापना से यह समस्या खत्म हो गई है. भिलाई में आईआईटी के खुलने के बाद प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए नए अवसर भी खुले हैं.

सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ माशिमं ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
बलरामपुर की बिटिया सुनीता यादव ने किया कमाल, RAEO की परीक्षा में किया टॉप
छत्‍तीसगढ़ व्यापम ने जारी की परीक्षा की तारीखें, 30 मई से शुरु होंगी परीक्षाएं

पीएम मोदी करेंगे IIT भिलाई का उद्घाटन

दुर्ग भिलाई: छत्तीसगढ़ वासियों को प्रधानमंत्री मोदी एक और IIT संस्थान की सौगात देने जा रहे हैं. 20 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आईआईटी भिलाई का वर्चुअली लोकार्पण करेंगे. आईआईटी भिलाई में ही लोकार्पण का यह पूरा कार्यक्रम आयोजित होगा. इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. उनके साथ प्रदेश के क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और भाजपा के पदाधिकारी भी समारोह में शिरकत करेंगे.

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से मिली हरी झंडी: लम्बे इंतेजार के बाद अब आईआईटी भिलाई का उद्घाटन होने जा रहा है. मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन भारत सरकार के सचिव के. संजय मूर्ति ने आईआईटी भिलाई को 15 फरवरी को एक पत्र जारी किया है. पत्र के माध्यम से आईआईटी भिलाई को उद्घाटन संबंधी सूचना दी गई है. 20 फरवरी को जम्मू से श्रीनगर तक दुनिया के सबसे ऊंचे ब्रिज के लोकार्पण के दौरान ही पीएम मोदी आईआईटी भिलाई का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे.

IIT भिलाई कैंपस में उद्घाटन की तैयारी शुरु: आईआईटी भिलाई का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया था. 5 साल बाद अब दुर्ग जिले के कुठेला भाटा में 385 एकड़ क्षेत्र में आईआईटी भिलाई का कैंपस पूरी तरह से बनकर तैयार है. पिछले साल अगस्त 2023 में इसके उद्घाटन की बातें भी हुई थी, लेकिन कार्यक्रम टल गया था. जिला प्रशासन से लेकर आईआईटी प्रबंधन भी पीएमओ के आदेश का इंतजार करता रहा, लेकिन ऐसा कोई आदेश नहीं आया. अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से आईआईटी भिलाई के वर्चुअली उद्घाटन संबंधी पत्र मिलने के बाद तैयारियां शुरू कर दी गई है.

आईआईटी भिलाई की खासियत: आईआईटी भिलाई देश का 23वां आईआईटी संस्थान है. पिछले साल जुलाई से नया शैक्षणिक सत्र शुरू भी कर दिया गया है. यह थ्री डी आईआईटी है, जिसे थर्ड जनरेशन आईआईटी कहते हैं. यहां डिपार्टमेंट डिसीप्लिन प्रोग्राम भी हैं. यहां छोटे कोर्सेस, डिप्लोमा कोर्सेस और सर्टिफिकेट कोर्सेस हैं. आईआईटी भिलाई का कैंपस 358 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है. 879.22 करोड़ की लागत से बिल्डिंग और अन्य कार्य कराए गए हैं. 2500 विद्यार्थियों की क्षमता आईआईटी भिलाई में है. वर्तमान में 700 विद्यार्थी यहां पढ़ाई कर रहे हैं.

IIT भिलाई से दुर्ग को मिलेगी नई पहचान: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले को भिलाई इस्पात संयंत्र के नाम से पूरे देश भर में जाना जाता है. इसके साथ ही अब दुर्ग जिले को बीएसपी के साथ ही आईआईटी की वजह से भी नई पहचान मिलने वाली है. आईआईटी भिलाई को बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे ने प्रदेशवासियों के लिए बड़ी सौगात बताया है.

भिलाई में बना रहे आईआईटी का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. यह भिलाई के लिए एक बड़ी सौगात है. भिलाई की पहचान भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा होती है, अब आईआईटी के द्वारा भी भिलाई को जाना जाएगा. यहां के बच्चों के लिए काफी अच्छा सुनहरा अवसर है. यहां के बच्चों को अब बाहर राज्यों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. - प्रेम प्रकाश पांडे, पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता, छत्तीसगढ़

दरअसल, पहले छोटे कोर्सेस, डिप्लोमा कोर्सेस और सर्टिफिकेट कोर्सेस के लिए छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों को दूसरे राज्यों में जाना पड़ता था. आईआईटी भिलाई की स्थापना से यह समस्या खत्म हो गई है. भिलाई में आईआईटी के खुलने के बाद प्रदेश के विद्यार्थियों के लिए नए अवसर भी खुले हैं.

सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ माशिमं ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
बलरामपुर की बिटिया सुनीता यादव ने किया कमाल, RAEO की परीक्षा में किया टॉप
छत्‍तीसगढ़ व्यापम ने जारी की परीक्षा की तारीखें, 30 मई से शुरु होंगी परीक्षाएं
Last Updated : Feb 18, 2024, 11:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.