नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में 25 मई को मतदान होना है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. सभी पार्टियों के पोलिंग एजेंट और कार्यकर्ता मतदाताओं के घर-घर जाकर वोटर पर्चियां भी पहुंचा रहे हैं. वहीं, चुनाव आयोग ने भी वोटर पर्ची मतदाता द्वारा खुद से डाउनलोड करने की भी सुविधा प्रदान की हुई है. अगर किसी मतदाता को वोटर पर्ची प्राप्त नहीं होती है तो वह खुद से भी चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए टोल फ्री नंबर 1950 पर मैसेज करके वोटर पर्ची प्राप्त कर सकते हैं.
इस तरह प्राप्त करें वोटर पर्चीः वोटर पर्ची प्राप्त करने के लिए मतदाता अपने मोबाइल में वोटर हेल्पलाइन एप डाउनलोड कर सकते हैं. वोटर हेल्पलाइन एप पर अपने फोन नंबर और एक पासवर्ड बनाकर लॉगिन कर सकते हैं. लॉगिन करने के बाद दिए गए विकल्पों में आपको अपना नाम अपनी विधानसभा का नाम जिले का नाम और अपनी डेट ऑफ बर्थ भरनी होगी.
इसके बाद इस डिटेल को सबमिट करने पर आपको अपनी डिजिटल वोटर पर्ची प्राप्त हो जाएगी. इसके अलावा मतदाता हेल्पलाइन नंबर 1950 पर ECI स्पेस वोटर आईडी नंबर लिखकर एसएमएस करके भी अपने मतदाता नंबर और मतदान स्थल के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
बता दे, दिल्ली में एक करोड़ 52 लाख एक हजार 936 मतदाता हैं.
ये भी पढ़ें : एक क्लिक में जानें, दिल्ली के वोटर्स के लिए वोटिंग के दिन क्या कुछ है खास -
ये भी पढ़ें : दिल्ली में वोटिंग को लेकर तैयारियां पूरी, चुनाव अधिकारियों को सौंपी गई EVM और वीवीपैट