ETV Bharat / state

अंडर-19 वर्ल्डकप 2024 : फिर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी मात, कप्तान सहारन के पिता बोले - इस हार से सबक लेने की जरूरत - आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप

आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी भारत का 6वीं बार खिताब जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रनों से हराकर अंडर 19 वर्ल्डकप का खिताब जीत लिया.

ICC Under 19 World Cup final
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दी मात
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 11, 2024, 7:55 AM IST

Updated : Feb 12, 2024, 6:33 AM IST

कप्तान उदय सहारण के पिता

श्रीगंगानगर. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 की तरह अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल का टिकट कटाया था. 2023 की दिल तोड़ देने वाली हार को कौन भूल सकता है, जब भारत को भारत की ही धरती पर ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी, लेकिन इस बार भी फिर से ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत के करोड़ों दिलों को तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को 79 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही भारत के छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया और चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेले गए अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के रिकॉर्ड छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया और चौथी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 254 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया महज 174 के स्कोर पर ढेर हो गई और 79 रन से विश्व विजेता बनने से चूक गई.

श्री गंगानगर में की गई थी खास तैयारी : उदय सहारण के होमटाउन श्रीगंगानगर में फाइनल मैच को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा था. श्रीगंगानगर के मयूर स्कूल के ग्राउंड में उदय सहारण ने काफी अरसे तक अपने खेल की प्रैक्टिस की थी. ऐसे में स्कूल में खास तैयारी भी की गई थी. स्कूल के एमडी हेमंत गुप्ता के अनुसार ग्राउंड में एक बड़ी स्क्रीन लगाकर फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का टेलीकास्ट की गई.

इसे भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बना अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन, भारत के छठी बार विश्व विजेता बनने के सपने को तोड़ा

हार से सबक लेने की जरूरत : विश्व कप में भारतीय टीम की हार के बाद भारतीय कप्तान उदय सहारन के पिता संजीव सहारन ने कहा कि आज टीम इंडिया का दिन खराब था. ऐसे में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए लेकिन इस हार से सबक लेने की आवश्यकता है. बता दें कि कप्तान उदय सहारन महज 8 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए थे. वहीं, भारत की तरफ से ओपनर आदर्श सिंह ने सर्वाधिक 47 रन बनाए थे.

कप्तान उदय सहारण के पिता

श्रीगंगानगर. आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2023 की तरह अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल का टिकट कटाया था. 2023 की दिल तोड़ देने वाली हार को कौन भूल सकता है, जब भारत को भारत की ही धरती पर ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी, लेकिन इस बार भी फिर से ऑस्ट्रेलिया ने ही भारत के करोड़ों दिलों को तोड़ दिया. ऑस्ट्रेलिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत को 79 रनों से हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के साथ ही भारत के छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया और चौथी बार खिताब पर अपना कब्जा जमाया.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेले गए अंडर-19 विश्व कप 2024 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 79 रन से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने भारत के रिकॉर्ड छठी बार अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन बनने के सपने को तोड़ दिया और चौथी बार इस खिताब पर अपना कब्जा जमाया. ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 254 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया महज 174 के स्कोर पर ढेर हो गई और 79 रन से विश्व विजेता बनने से चूक गई.

श्री गंगानगर में की गई थी खास तैयारी : उदय सहारण के होमटाउन श्रीगंगानगर में फाइनल मैच को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा था. श्रीगंगानगर के मयूर स्कूल के ग्राउंड में उदय सहारण ने काफी अरसे तक अपने खेल की प्रैक्टिस की थी. ऐसे में स्कूल में खास तैयारी भी की गई थी. स्कूल के एमडी हेमंत गुप्ता के अनुसार ग्राउंड में एक बड़ी स्क्रीन लगाकर फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का टेलीकास्ट की गई.

इसे भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बना अंडर-19 वर्ल्ड चैंपियन, भारत के छठी बार विश्व विजेता बनने के सपने को तोड़ा

हार से सबक लेने की जरूरत : विश्व कप में भारतीय टीम की हार के बाद भारतीय कप्तान उदय सहारन के पिता संजीव सहारन ने कहा कि आज टीम इंडिया का दिन खराब था. ऐसे में अच्छा परफॉर्म नहीं कर पाए लेकिन इस हार से सबक लेने की आवश्यकता है. बता दें कि कप्तान उदय सहारन महज 8 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए थे. वहीं, भारत की तरफ से ओपनर आदर्श सिंह ने सर्वाधिक 47 रन बनाए थे.

Last Updated : Feb 12, 2024, 6:33 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.