जयपुर. राजस्थान राज्य सिविल सेवा सीएस चैलेंजर कप प्रतियोगिता 2023-24 में टेनिस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को आईएएस टीम व कॉलेज शिक्षा टीम के बीच खेला गया. आईएएस टीम ने फाइनल मैच जीतकर सीएस चैलेंजर कप पर कब्जा जमाया. फाइनल मुकाबले के पहले मैच में आईएएस टीम के नवीन महाजन और शरद मेहरा ने आरएएस टीम के अरुण चौधरी और जयकिशन त्रिपाठी को 9-5 के अंतर से हराया. वहीं, दूसरे मैच में आईएएस टीम के नवीन महाजन ओर रवि जैन ने कॉलेज शिक्षा टीम के नवदीप बैंस व कन्हैयालाल गुर्जर को 9-2 से हराकर खिताबी मुकाबला 2-0 से जीत लिया.
प्रतियोगिता के विजेताओं-उपविजेताओं को राज्य भंडार व्यवस्था निगम जयपुर के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक नवीन महाजन, जयपुर संभागीय आयुक्त आरुषि अजय मलिक और जयपुर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने पुरस्कार दिए. इस दौरान नवीन महाजन ने कहा कि अलग-अलग सेवा के अधिकारियों के आपसी समन्वय के लिए ये प्रतियोगिता एक बेहतरीन मंच है. इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का समय-समय पर आयोजन होते रहना चाहिए. वहीं, आरुषि अजय मलिक ने महिला अधिकारियों से प्रतियोगिता में अधिकाधिक भाग लेने का आह्वान किया.
इसे भी पढ़ें - बजट सत्र के दौरान परंपरागत क्रिकेट सीरीज का आयोजन, आईएएस टीम के सामने विधायक टीम सिमटी
ये रहे विजेता : बैडमिंटन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग के फाइनल में राजस्थान सचिवालय सेवा की टीम के मनमोहन टांक, नमन, सुशील माथुर और आशीष ने राजस्थान चिकित्सा व चिकित्सा शिक्षा सेवा की टीम को 2-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया. वहीं, महिला वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता के फाइनल में राजस्थान लेखा सेवा की टीम की महिमा, सुनीता सैनी, चित्रा जोशी और कृतिका यादव ने राजस्थान चिकित्सा व चिकित्सा शिक्षा सेवा की टीम को 2-1 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया.
21 टीमों ने लिया भाग : गौरतलब है कि कार्मिक विभाग के तत्वावधान में जिला प्रशासन की ओर से 24 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित इस प्रतियोगिता में भारतीय प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, वन सेवा, राजस्थान प्रशासनिक सेवा, सचिवालय सेवा, चिकित्सा सेवा, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी सेवा, राज्य बीमा सेवा, कॉलेज शिक्षा सेवा, लेखा सेवा, वाणिज्यिक कर सेवा आदि सेवाओं की पुरुष व महिला वर्ग की कुल 21 टीमों ने भाग लिया था.