ETV Bharat / state

यह IAS अफसर बना वर्ल्ड चैंपियन, थाईलैंड में टूर्नामेंट किया अपने नाम, सीएम योगी ने दी बधाई - पारा बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियन

सीनियर आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई ने पारा बैडमिंटन के क्षेत्र में बड़ा कारनामा किया है.उनके चैंपियनशिप जीतने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनको बधाई दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 25, 2024, 9:06 PM IST

लखनऊ : सीनियर आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई ने पारा बैडमिंटन के क्षेत्र में बड़ा कारनामा किया है. सुहास इससे पहले ओलंपिक में कास्य पदक और एशियाड में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.उन्होंने रविवार को थाईलैंड में वर्ल्ड चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया है. उनके चैंपियनशिप जीतने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनको बधाई दी है.

उत्तर प्रदेश सरकार में खेल विभाग के सचिव आईएएस सुहास एल वाई ने फिर पैरा बैडमिंटन में अपना कमाल दिखाया है. थाईलैंड के पटाया में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही वर्ल्ड चैंपियन होने का गौरव हासिल किया है. उन्होंने एमएस एसएल 4 में वर्ल्ड नंबर 2 सीड फ्रेडी सेतियावान को 21-18,21-18 से हराया. उनकी इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है. सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "पटाया, थाईलैंड में BWF विश्व चैंपियनशिप 2024 में विश्व चैंपियन बनने पर सुहास एलवाई को बधाई.फाइनल में आपकी जीत समर्पण और उत्कृष्टता का एक शानदार उदाहरण है.आपके भविष्य के सभी प्रयासों में अद्वितीय सफलता की कामना करता हूं। हम सभी को गर्व है."

सुहास यतिराज पैरा गेम्स में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले आईएएस ऑफिसर हैं. पहले भी उन्होंने खेल की दुनिया में भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है. सुहास एलवाई उत्तर प्रदेश कैडर में वर्ष 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं. मूल रूप से कर्नाटक में शिमोगा जिले के रहने वाले हैं. कोविड-19 महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने सुहास एलवाई को 3 मार्च 2020 को गौतमबुद्ध नगर का जिलाधिकारी बनाकर भेजा था. सुहास एलवाई महाराजगंज, सोनभद्र, हाथरस, प्रयागराज, जौनपुर और आजमगढ़ के जिलाधिकारी रह चुके हैं. फरवरी 2023 में उनको खेलकूद विभाग का सचिव नियुक्त किया गया था.

लखनऊ : सीनियर आईएएस अधिकारी सुहास एलवाई ने पारा बैडमिंटन के क्षेत्र में बड़ा कारनामा किया है. सुहास इससे पहले ओलंपिक में कास्य पदक और एशियाड में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं.उन्होंने रविवार को थाईलैंड में वर्ल्ड चैंपियन होने का गौरव प्राप्त किया है. उनके चैंपियनशिप जीतने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उनको बधाई दी है.

उत्तर प्रदेश सरकार में खेल विभाग के सचिव आईएएस सुहास एल वाई ने फिर पैरा बैडमिंटन में अपना कमाल दिखाया है. थाईलैंड के पटाया में बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप में उन्होंने गोल्ड मेडल जीतने के साथ ही वर्ल्ड चैंपियन होने का गौरव हासिल किया है. उन्होंने एमएस एसएल 4 में वर्ल्ड नंबर 2 सीड फ्रेडी सेतियावान को 21-18,21-18 से हराया. उनकी इस उपलब्धि पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुशी जताते हुए उन्हें बधाई दी है. सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, "पटाया, थाईलैंड में BWF विश्व चैंपियनशिप 2024 में विश्व चैंपियन बनने पर सुहास एलवाई को बधाई.फाइनल में आपकी जीत समर्पण और उत्कृष्टता का एक शानदार उदाहरण है.आपके भविष्य के सभी प्रयासों में अद्वितीय सफलता की कामना करता हूं। हम सभी को गर्व है."

सुहास यतिराज पैरा गेम्स में सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल जीतने वाले पहले आईएएस ऑफिसर हैं. पहले भी उन्होंने खेल की दुनिया में भारत का नाम पूरे विश्व में रोशन किया है. सुहास एलवाई उत्तर प्रदेश कैडर में वर्ष 2007 बैच के आईएएस अफसर हैं. मूल रूप से कर्नाटक में शिमोगा जिले के रहने वाले हैं. कोविड-19 महामारी के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने सुहास एलवाई को 3 मार्च 2020 को गौतमबुद्ध नगर का जिलाधिकारी बनाकर भेजा था. सुहास एलवाई महाराजगंज, सोनभद्र, हाथरस, प्रयागराज, जौनपुर और आजमगढ़ के जिलाधिकारी रह चुके हैं. फरवरी 2023 में उनको खेलकूद विभाग का सचिव नियुक्त किया गया था.

यह भी पढ़ें : Para Asian Games China : चीन से गोल्ड मेडल जीतकर लखनऊ वापस पहुंचे सुहास एलवाई, जानिए किस खेल में हैं माहिर

यह भी पढ़ें : IAS Officer सुहास एलवाई ने पैरा एशियाई खेलों में जीता बैडमिंटन का गोल्ड मेडल, चीन में लहराया परचम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.