ETV Bharat / state

आईएएस अमृतलाल मीणा का मुख्य सचिव बनना तय, बस मुहर का इंतजार - IAS Amritlal Meena - IAS AMRITLAL MEENA

Bihar Chief Secretary : डीजीपी के बाद अब बिहार के नए मुख्य सचिव को लेकर चर्चा तेज हो गई है. बिहार का अगला मुख्य सचिव कौन होगा? वर्तमान मुख्य सचिव बृजेश मेहरोत्रा का कार्यकाल पूरा हो चुका है. अब सरकार अगले मुख्य सचिव को लेकर मंथन कर रही है. नाम भी लगभग तय हो चुका है.

Etv Bharat
आईएएस अमृतलाल मीणा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2024, 10:56 PM IST

पटना : बिहार का अगला मुख्य सचिव कौन होगा इस रहस्य से पर्दा उठने वाला है. अमृतलाल मीणा और चैतन्य प्रसाद का नाम पिछले कुछ दिनों से मुख्य सचिव के लिए दावेदार की सूची में शामिल था. अमृतलाल मीणा केंद्र सरकार में कोयला मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात थे. केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से उन्हें बिहार कैडर में वापस कर दिया है.

अमृतलाल मीणा का नाम तय : 1989 बैच के पदाधिकारी अमृतलाल मीणा बिहार कैडर में वापस आ रहे हैं. संकेत साफ है कि अगले मुख्य सचिव के तौर पर अमृतलाल मीणा की ताजपोशी होने जा रही है. अमृतलाल मीणा का बिहार कैडर वापस आना इसी बात का इशारा कर रहा है. राज्य सरकार ने अमृतलाल मीणा को मुख्य सचिव बनाने का मन बना लिया है. तभी वह वापस बिहार कैडर में आ रहे हैं. संभव है कि शनिवार को अमृतलाल मीणा मुख्य सचिव के तौर पर ज्वाइन कर लेंगे.

डीजीपी तय मुख्य सचिव के नाम की घोषणा बाकी : बता दें कि डीजीपी के नाम पर आज ही मुहर लगी है. आलोक राज को कार्यकारी डीजीपी बनाया गया है. उनके नाम की चर्चा गुरुवार से ही चल रही थी. आज उनके नाम पर गृह विभाग ने मुहर लगाई है. निगरानी विभाग के डीजी के साथ-साथ आईपीएस आलोक राज को बिहार पुलिस महानिदेशक की भी जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. सब कुछ ठीक रहा तो अमृतलाल मीणा बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे.

ये भी पढ़ें-

पटना : बिहार का अगला मुख्य सचिव कौन होगा इस रहस्य से पर्दा उठने वाला है. अमृतलाल मीणा और चैतन्य प्रसाद का नाम पिछले कुछ दिनों से मुख्य सचिव के लिए दावेदार की सूची में शामिल था. अमृतलाल मीणा केंद्र सरकार में कोयला मंत्रालय में सचिव के पद पर तैनात थे. केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से उन्हें बिहार कैडर में वापस कर दिया है.

अमृतलाल मीणा का नाम तय : 1989 बैच के पदाधिकारी अमृतलाल मीणा बिहार कैडर में वापस आ रहे हैं. संकेत साफ है कि अगले मुख्य सचिव के तौर पर अमृतलाल मीणा की ताजपोशी होने जा रही है. अमृतलाल मीणा का बिहार कैडर वापस आना इसी बात का इशारा कर रहा है. राज्य सरकार ने अमृतलाल मीणा को मुख्य सचिव बनाने का मन बना लिया है. तभी वह वापस बिहार कैडर में आ रहे हैं. संभव है कि शनिवार को अमृतलाल मीणा मुख्य सचिव के तौर पर ज्वाइन कर लेंगे.

डीजीपी तय मुख्य सचिव के नाम की घोषणा बाकी : बता दें कि डीजीपी के नाम पर आज ही मुहर लगी है. आलोक राज को कार्यकारी डीजीपी बनाया गया है. उनके नाम की चर्चा गुरुवार से ही चल रही थी. आज उनके नाम पर गृह विभाग ने मुहर लगाई है. निगरानी विभाग के डीजी के साथ-साथ आईपीएस आलोक राज को बिहार पुलिस महानिदेशक की भी जिम्मेदारी दी गई है. इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. सब कुछ ठीक रहा तो अमृतलाल मीणा बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.