ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के टीचर का अजब गजब इस्तीफा, "नौकर माइंडसेट से नहीं रहना चाहता, मालिक माइंडसेट के साथ एन्जॉय करना चाहता हूं" - GAURELA PENDRA MARWARI TEACHER

गौरेला पेंड्रा मरवाही के एक टीचर का इस्तीफा सुर्खियों में बना हुआ है.

GPM TEACHER VIRAL RESIGNATION
जीपीएम स्कूल टीचर का अजीब इस्तीफा (ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 6 hours ago

Updated : 58 minutes ago

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में इन दिनों स्कूल से गायब रहने वाले और लापरवाही करने वाले टीचर्स पर लगातार कार्रवाई जारी है. बीते 4 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी ने 3 टीचर्स और एक स्टाफ की सेवा समाप्त कर दी. कई टीचर्स को नोटिस जारी किया गया है. इसी दौरान एक टीचर का त्यागपत्र चर्चा में बना हुआ है.

जीपीएम के टीचर का रेजिग्नेशन लेटर चर्चा में: इस टीचर का नाम सुनील कुमार पटेल है. जो जीपीएम जिले के मरवाही विकासखंड के घुरदेवापारा प्राथमिक शाला स्कूल में सहायक शिक्षक की पोस्ट पर साल 21 जून 2010 से पदस्थ है. बीते 27 दिसंबर को सुनील कुमार पटेल ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को एक सादे पेपर में अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफे के साथ सहायक शिक्षक ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मिठाई भी खिलाई. सहायक शिक्षक सुनील कुमार पटेल ने अपने इस्तीफे में जो कारण दिया है वो काफी अजीब है.

Resignation of assistant teacher of GPM
जीपीएम के सहायक शिक्षक का इस्तीफा (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्राथमिक स्कूल टीचर के इस्तीफे का अजीब कारण: सुनील कुमार पटेल ने अपने रेजिग्नेशन लेटर में लिखा है-" मैं अब आगे नौकरी नहीं करना चाहता. नौकर माइंडसेट से नहीं रहना चाहता. अब मैं अपना स्वयं का मालिक माइंडसेट के साथ जीवन एंजॉय करना चाहता हूं. इसलिए आप इसे ही मेरा त्यागपत्र समझे. मैंने अपने पूरे होश हवाश में स्वयं के निर्णय से और अपने परिवार की रजामंदी से ये निर्णय लिया है. "

गौरेला पेंड्रा मरवाही के टीचर का अजब इस्तीफा (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्रक्रिया के तहत देना होता है इस्तीफा: सहायक शिक्षक के इस्तीफे पर जीपीएम के जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री ने कहा-" मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. विधिवत उन्होंने हमारे ऑफिस में रिजाइन दिया है. इसके लिए विधिवत प्रक्रिया होती है. तीन महीने पहले सूचना देनी होती है. इस पर पत्राचार के बाद कंप्लीट प्रोसेस होने के बाद शिक्षा विभाग या शासन की तरफ से स्वीकार किया जाएगा. "

सहायक शिक्षक पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई: जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सहायक शिक्षक सुनील कुमार पटेल पर स्कूल से गायब रहने के दौरान पहले कार्रवाई भी हो चुकी है. उनका इंक्रीमेंट भी रोका गया, साथ ही वेतन भी रोका गया था.

Resignation of assistant teacher of GPM
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को सादे पेपर पर इस्तीफा सौंपते टीचर (ETV Bharat Chhattisgarh)

बच्चों को पढ़ाना छोड़कर हर्बल प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने की चर्चा: इस बात का भी पता चला है कि टीचर सुनील कुमार स्कूल से गायब रहकर हर्बल प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते हैं. इस दौरान स्कूल में टीचिंग के लिए इन्होंने अपनी जगह पर एक व्यक्ति को पढ़ाने के लिए रखा है. जिसके लिए उस व्यक्ति को 2 से 3 हजार रुपये का भुगतान भी करते हैं.

लापरवाह टीचर्स पर कार्रवाई: जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ऐसे शिक्षक जो शिक्षा विभाग में सेवा में रहते हुए दूसरे काम कर रहे हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है. कई टीचर्स के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उनपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

जिला शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, 4 की सेवा समाप्त, कई टीचर्स को नोटिस
2900 सहायक शिक्षकों के साथ 2 लाख शिक्षक और 5 लाख अधिकारी कर्मचारी खड़े, सरकार निर्णय पर करे पुनर्विचार:वीरेंद्र दुबे
दुर्ग के बोरसी में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे छात्र, प्राइवेट टीचर आते हैं पढ़ाने

गौरेला पेंड्रा मरवाही: छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा मरवाही में इन दिनों स्कूल से गायब रहने वाले और लापरवाही करने वाले टीचर्स पर लगातार कार्रवाई जारी है. बीते 4 जनवरी को जिला शिक्षा अधिकारी ने 3 टीचर्स और एक स्टाफ की सेवा समाप्त कर दी. कई टीचर्स को नोटिस जारी किया गया है. इसी दौरान एक टीचर का त्यागपत्र चर्चा में बना हुआ है.

जीपीएम के टीचर का रेजिग्नेशन लेटर चर्चा में: इस टीचर का नाम सुनील कुमार पटेल है. जो जीपीएम जिले के मरवाही विकासखंड के घुरदेवापारा प्राथमिक शाला स्कूल में सहायक शिक्षक की पोस्ट पर साल 21 जून 2010 से पदस्थ है. बीते 27 दिसंबर को सुनील कुमार पटेल ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को एक सादे पेपर में अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफे के साथ सहायक शिक्षक ने विकासखंड शिक्षा अधिकारी को मिठाई भी खिलाई. सहायक शिक्षक सुनील कुमार पटेल ने अपने इस्तीफे में जो कारण दिया है वो काफी अजीब है.

Resignation of assistant teacher of GPM
जीपीएम के सहायक शिक्षक का इस्तीफा (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्राथमिक स्कूल टीचर के इस्तीफे का अजीब कारण: सुनील कुमार पटेल ने अपने रेजिग्नेशन लेटर में लिखा है-" मैं अब आगे नौकरी नहीं करना चाहता. नौकर माइंडसेट से नहीं रहना चाहता. अब मैं अपना स्वयं का मालिक माइंडसेट के साथ जीवन एंजॉय करना चाहता हूं. इसलिए आप इसे ही मेरा त्यागपत्र समझे. मैंने अपने पूरे होश हवाश में स्वयं के निर्णय से और अपने परिवार की रजामंदी से ये निर्णय लिया है. "

गौरेला पेंड्रा मरवाही के टीचर का अजब इस्तीफा (ETV Bharat Chhattisgarh)

प्रक्रिया के तहत देना होता है इस्तीफा: सहायक शिक्षक के इस्तीफे पर जीपीएम के जिला शिक्षा अधिकारी जे के शास्त्री ने कहा-" मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है. विधिवत उन्होंने हमारे ऑफिस में रिजाइन दिया है. इसके लिए विधिवत प्रक्रिया होती है. तीन महीने पहले सूचना देनी होती है. इस पर पत्राचार के बाद कंप्लीट प्रोसेस होने के बाद शिक्षा विभाग या शासन की तरफ से स्वीकार किया जाएगा. "

सहायक शिक्षक पर पहले भी हो चुकी है कार्रवाई: जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सहायक शिक्षक सुनील कुमार पटेल पर स्कूल से गायब रहने के दौरान पहले कार्रवाई भी हो चुकी है. उनका इंक्रीमेंट भी रोका गया, साथ ही वेतन भी रोका गया था.

Resignation of assistant teacher of GPM
विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को सादे पेपर पर इस्तीफा सौंपते टीचर (ETV Bharat Chhattisgarh)

बच्चों को पढ़ाना छोड़कर हर्बल प्रोडक्ट की मार्केटिंग करने की चर्चा: इस बात का भी पता चला है कि टीचर सुनील कुमार स्कूल से गायब रहकर हर्बल प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते हैं. इस दौरान स्कूल में टीचिंग के लिए इन्होंने अपनी जगह पर एक व्यक्ति को पढ़ाने के लिए रखा है. जिसके लिए उस व्यक्ति को 2 से 3 हजार रुपये का भुगतान भी करते हैं.

लापरवाह टीचर्स पर कार्रवाई: जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ऐसे शिक्षक जो शिक्षा विभाग में सेवा में रहते हुए दूसरे काम कर रहे हैं उन पर कार्रवाई की जा रही है. कई टीचर्स के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने पर उनपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा.

जिला शिक्षा अधिकारी की बड़ी कार्रवाई, 4 की सेवा समाप्त, कई टीचर्स को नोटिस
2900 सहायक शिक्षकों के साथ 2 लाख शिक्षक और 5 लाख अधिकारी कर्मचारी खड़े, सरकार निर्णय पर करे पुनर्विचार:वीरेंद्र दुबे
दुर्ग के बोरसी में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे छात्र, प्राइवेट टीचर आते हैं पढ़ाने
Last Updated : 58 minutes ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.