जौनपुर: एक साथ तीन तलाक पर कानून बनने के बाद भी फोन पर, वीडियो कॉल से 3 बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर रिश्ते खत्म करने के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला यूपी के जौनपुर जिले के शाहगंज का है. यहां पर सबरहद गांव में महिला को पहले पति ने वीडियो कॉल करके सऊदी अरब से एक साथ तीन बार तलाक बोला और अब पति व ससुराल वाले हलाला कराने के लिए दबाव बना रहे हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.
निजामपुर गांव निवासी महिला का सबरहद इमामपुर गांव निवासी मोहम्मद इरफान से सन 2005 में निकाह हुआ था. निकाह के बाद महिला के दो बच्चे भी हुए. बाद में परिवार में अनबन होने लगी. बात आगे बढ़ी और 9 मार्च को सऊदी अरब से पति इरफान ने वीडियो कॉल करके पत्नी को तलाक दे दिया.
तलाक के बाद महिला मायके निजामपुर गई और परिवार वालों से सारा घटनाक्रम बताया. महिला ने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया कि उसकी सास अख्तरी, जेठ इमरान, जेठानी फरहत, ननद तबस्सुम सुफियाना व शबनम दहेज के लिए प्रताड़ित करते हैं. पति ने गलत तरीके से तलाक दे दिया है.
शिकायती पत्र पर पुलिस ने ससुराल वालों पर जब दबाव बनाया. महिला का आरोप है कि पुलिस के दबाव बनाए जाने के बाद फिर से स्थिति को सामान्य करने के लिए ससुराल वाले हलाला कराने के लिए कह रहे हैं. महिला का कहना है कि उसकी मनोदशा नहीं है कि वह हलाला और उसके साथ किए गए मानसिक उत्पीड़न को झेल सके. सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः अमेठी टीचर परिवार हत्याकांड, आरोपी को पुलिस ने मारी गोली, दरोगा की पिस्टल छीन भागने की कोशिश कर रहा था