आगरा: यूपी के आगरा में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी जिसमें पति का शव जैसे ही घर के आंगन में पहुंचा पत्नी सदमे में आ गई. बेसुध होकर गिरी तो फिर ना उठ सकी. आनन फानन में परिजन डॉक्टर के पास ले गए जहां उन्होंने महिला को मृत घोषित कर दिया गया. एक साथ चार बच्चों के सिर से माता और पिता का साया उठ गया. पूरे परिवार में कोहराम मच गया. फिर एक साथ दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
दरअसल ताजनगरी के बासौनी थाना इलाके के गांव नगला खिल्ली कुंवर खेड़ा के 58 वर्षीय राम अवतार सिंह भदौरिया की दिल्ली में गुरुवार देर शाम हार्ट अटैक से मौत हो गई. शुक्रवार तड़के राम अवतार का शव जैसे की घर पहुंचा. पत्नी उषा देवी ने पति का शव देखा तो सदमे में आ गई. बेहोश हुई और उसने दम तोड़ दिया. दंपति के तीन बेटे और एक बेटी हैं. बड़ा बेटा भारत सिंह काम के सिलसिले में चेन्नई गया था. इसलिए छोटे बेटे राम प्रकाश ने माता और पिता को मुखाग्नि दी. पति और पत्नी की एक साथ अंतिम यात्रा निकली और अंतिम संस्कार किया गया.
मृतक के बेटे राम प्रकाश ने बताया कि, राम अवतार सिंह भदौरिया दिल्ली में हलवाई के काम के साथ ही कैटरिंग की ठेकेदारी करते थे. गुरुवार शाम दिल्ली में काम करते समय राम अवतार सिंह भदौरिया को हार्ट अटैक आया. जिससे उनकी मौत हो गई. पिता की मौत की जानकारी मां ऊषा देवी को नहीं दी थी. उन्हें कहा था कि, पिता राम अवतार भदौरिया की तबीयत ठीक नहीं है. उन्हें लेकर आ रहे हैं. जिस पर मां ऊषा देवी ने कहा कि आगरा में अच्छा इलाज कराएंगे. दिल्ली से शुक्रवार तड़के पिता राम अवतार सिंह का शव लेकर गांव आए.
चचेरे भाई राज कुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि, दिल्ली से जैसे ही भाई राम अवतार सिंह भदौरिया का शव उतार कर आंगन में रखा गया.परिवार में कोहराम मच गया. पति का शव देखकर भाभी उषा देवी को गहरा सदमा लगा. पति का शव देखकर जमीन पर गिर गई. परिजन उन्हें डॉक्टर के पास लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
राज कुमार सिंह ने बताया कि भाई राम अवतार सिंह के तीन बेटे और एक बेटी है. सभी की शादी हो गई है. इनके बड़े बेटे का नाम भारत सिंह, दूसरा शत्रुघ्न सिंह और तीसरा राम प्रकाश सिंह है. बड़ा बेटा भारत सिंह अभी काम के सिलसिले में चेन्नई गया है. उसे सूचना दे दी गई है. बच्चों का रो रोकर हाल बेहाल है. गांव में एक साथ पति और पत्नी की अंतिम यात्रा निकली. जिसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. पूरे इलाके में इस खबर की चर्चा हो रही है.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में गोमती नदी के किनारे बेहोश मिले 2 दोस्त, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर