वैशाली: बिहार के वैशाली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां महनार थाना क्षेत्र के एक गांव में पंचायत ने अजीबो गरीब सजा सुनाया है. पंचायती के दौरान एक पति को अपनी ही पत्नी के बाल काटने का फरमान जारी किया गया. जिसके बाद पति ने भरी पंचायत में पत्नी के बाल काट डाले.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल: पंचायत का कहना था कि महिला बार-बार अपने पति और चार बच्चों को छोड़कर किसी और के साथ भाग जाती है. यह चौथी बार था. ऐसे में वह घर से नहीं भागे इसलिए उसके बाल काटने का फरमान पंचायत द्वारा सुनाया गया. वहीं, पति द्वारा पत्नी के बाल काटे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा कि किस तरीके से पति अपने पत्नी के बाल काट रहा है.
14 साल पहले हुई थी शादी: घटना के बाद पीड़ित महिला ने महनार थाना पहुंचकर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. जबकि पुलिस भी मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. इस विषय में पीड़ित महिला ने बताया कि उसने एक बार गलती की थी. जिसके बाद से उसे गंदी नजरों से देखा जाता था. एक दिन जब वह घर से कमाने के लिए निकली थी तो 10 लोगों द्वारा उसके साथ छेड़खानी की गई. उसके बाद वार्ड कमिश्नर ने उसके साथ मारपीट कर उसके बाल कटवा दिए. पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी के 14 साल हो गए है. उसके चार बच्चे भी है.
पति ने ही काटा बाल: वहीं, महिला की सास का कहना है कि वह बार-बार घर छोड़कर भाग जाती थी. कल जब वह वापस आई तो आसपास के लोग उसकी हरकत से आक्रोशित हो गए और पंचायती करने की बात कहने लगे. इस पर उसने भी पंचायती के लिए हामी भरी. जिसके बाद पंचायत में बेटे द्वारा बाल काटने की सजा सुनाई गई.
"मैं बस एक बार भागी थी. जिसके बाद से सभी मुझे गंदी नजरों से देखते थे. मेरे साथ छेड़खानी भी की गई थी. वार्ड कमिश्नर ने मारपीट कर मेरे बाल कटवा दिए है. मैं पुलिस से गुहार लगाने के लिए पहुंची हूं." - पीड़िता
"एक महिला की बाल काटने की जानकारी मिली है. पुलिस द्वारा मामले की जानकारी ली जा रही है. पूरी जानकारी सामने आने के बाद ही कुछ भी बताया जाएगा." - कार्तिकेय के शर्मा. एसपी वैशाली
इसे भी पढ़े- पत्नी का सांवला रंग पति को था नापसंद, घरवालों के साथ मिलकर की पिटाई, इलाज के दौरान मौत