जमशेदपुर: रेलवे अब यात्रियों की सुविधा के साथ-साथ रेल कर्मचारियों को भी सुविधा देने का प्रयास कर रही है, जिसके तहत चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर रेलवे स्टेशन पर रनिंग स्टाफ के लिए नई योजना बनाई गई है. इसके तहत 100 बेड का रनिंग रूम बनाया जाएगा. 2025 के अंत तक इसके बनकर तैयार होने का लक्ष्य रखा गया है.
टाटानगर रेलवे के रनिंग रूम परिसर में बातचीत के दौरान टाटानगर रेलवे के एआरएम अभिषेक सिंघल ने बताया कि देश में यात्रियों के अलावा अब रेलवे कर्मचारियों को भी सुविधा देने के लिए रेलवे नई योजना के तहत काम कर रही है. रेलवे क्षेत्र में रनिंग स्टाफ सबसे अहम जिम्मेदारी निभाता है. काम के साथ-साथ उनके मानसिक और शारीरिक आराम के लिए भी काम किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि टाटानगर रेलवे स्टेशन के पास जल्द ही 100 बेड का रनिंग रूम बनकर तैयार हो जाएगा. इसके लिए काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सात करोड़ की लागत से बनने वाले रनिंग रूम में एक साथ 194 रनिंग स्टाफ रह सकेंगे. नये रनिंग स्टाफ रूम में सेंट्रलाइज्ड एसी की सुविधा होगी, जिससे रनिंग स्टाफ को काफी सुविधा होगी.
बता दें कि फिलहाल रनिंग रूम में एक साथ 94 स्टाफ के रहने की व्यवस्था है. जबकि समय के अनुसार यहां औसतन 150 स्टाफ प्रतिदिन रहते हैं. जहां ट्रीटमेंट प्लांट लगाकर पानी की आपूर्ति की जाती है. यहां स्टाफ के लिए जिम और मसाजर की भी व्यवस्था है. पांच रुपये में भोजन मिलता है. एआरएम ने बताया कि रनिंग स्टाफ की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किये जायेंगे. उन्होंने बताया कि टाटानगर रेलवे स्टेशन आधुनिक स्टेशन की श्रेणी में है, जिसका विस्तार किया जा रहा है. नयी प्लानिंग के तहत रेलवे स्टेशन में तीन नये प्लेटफॉर्म बनाये जायेंगे. स्टेशन परिसर में कंपनियों की मीटिंग के लिए अत्याधुनिक व्यवस्था होगी.
यह भी पढ़ें:
टाटा से बक्सर के लिए शुरू हुई ट्रेन, जमशेदपुर सांसद ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना