ETV Bharat / state

कोडरमा में अगलगी की घटनाः झूमरी तिलैया बाजार समिति में भीषण आग, लाखों के नुकसान का अनुमान - Fire incident in Koderma - FIRE INCIDENT IN KODERMA

Shops caught fire in Koderma. कोडरमा में अगलगी की घटना हुई है. झुमरीतिलैया बाजार समिति की दुकानों में लगी आग से कारोबारियों को भारी नुकसान हुआ है. शार्ट सर्किट से आग लगने वजह सामने आई है.

Huge Fire in shops of Jhumritilaiya Market Committee in Koderma
कोडरमा में झुमरीतिलैया बाजार समिति की दुकानों में आग लगने से लाखों का नुकसान
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 30, 2024, 7:34 PM IST

कोडरमा में अगलगी की घटना

कोडरमा: जिला के झुमरी तिलैया स्थित बाजार समिति में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई. इसके बाद देखते ही देखते कई दुकानों से लपटें और धुआं उठने लगा. आग के विकराल रूप ने समिति की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.

अगलगी की इस घटना से तकरीबन आधा दर्जन फल की दुकानों को नुकसान पहुंचा है. बाजार समिति के फल दुकानों के ऊपर रखे प्लास्टिक के कैरेट बिजली के तार के संपर्क में आ गए, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. बाजार समिति में फलों का कचरा भी सूखा हुआ था, जिससे देखते ही देखते आग फैल गई और कुछ ही देर में आग में भयावह रूप धारण कर लिया. गनीमत यह रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी.

इस अगलगी की घटना में तकरीबन आधा दर्जन दुकानों को भारी नुकसान हुआ है. बता दें कि बाजार समिति परिसर के अंदर अस्थायी फलों की दुकानें बनाया गयी हैं जबकि बाहरी परिसर में कई स्थायी दुकानें भी संचालित होती हैं. इसके अलावा बाजार समिति परिसर में ही फल व्यवसायियों के द्वारा कचरा फेंका जाता है, जो भीषण गर्मी के कारण पूरी तरह से सूख चुका था. साथ ही दुकानों की छत के ऊपर प्लास्टिक के कैरेट रखे गये थे.

प्लास्टिक के कैरेट जैसे ही बिजली के तार के संपर्क में आए, तेज हवाओं के कारण कैरेट में आग लग गई और यह आग धीरे-धीरे कचरों तक जा पहुंचा और बाजार समिति का पूरा परिसर आग की चपेट में आ गयी. बाजार समिति सचिव अभिषेक आनंद ने बताया कि फल दुकानदारों की लापरवाही ये यह आग लगी है. अगर फल व्यवसायी व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं करेंगे तो उनकी दुकान भी रद्द की जाएंगी. वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक समय से पहुंची दमकल की टीम ने आग से ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में भीषण आगः डेढ़ साल की बच्ची की मौत, मारे गये दर्जनभर से अधिक मवेशी, 25 घर खाक - Fire in Sahibganj

इसे भी पढ़ें- WATCH: रांची के हरमू फल मंडी में भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान - Fire incident in Ranchi

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में आग की घटनाः बीच बाजार खड़ी बाइक में आग लगने से लोगों में अफरातफरी - Fire incident in Jamshedpur

कोडरमा में अगलगी की घटना

कोडरमा: जिला के झुमरी तिलैया स्थित बाजार समिति में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई. इसके बाद देखते ही देखते कई दुकानों से लपटें और धुआं उठने लगा. आग के विकराल रूप ने समिति की कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.

अगलगी की इस घटना से तकरीबन आधा दर्जन फल की दुकानों को नुकसान पहुंचा है. बाजार समिति के फल दुकानों के ऊपर रखे प्लास्टिक के कैरेट बिजली के तार के संपर्क में आ गए, जिससे शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई. बाजार समिति में फलों का कचरा भी सूखा हुआ था, जिससे देखते ही देखते आग फैल गई और कुछ ही देर में आग में भयावह रूप धारण कर लिया. गनीमत यह रही कि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी.

इस अगलगी की घटना में तकरीबन आधा दर्जन दुकानों को भारी नुकसान हुआ है. बता दें कि बाजार समिति परिसर के अंदर अस्थायी फलों की दुकानें बनाया गयी हैं जबकि बाहरी परिसर में कई स्थायी दुकानें भी संचालित होती हैं. इसके अलावा बाजार समिति परिसर में ही फल व्यवसायियों के द्वारा कचरा फेंका जाता है, जो भीषण गर्मी के कारण पूरी तरह से सूख चुका था. साथ ही दुकानों की छत के ऊपर प्लास्टिक के कैरेट रखे गये थे.

प्लास्टिक के कैरेट जैसे ही बिजली के तार के संपर्क में आए, तेज हवाओं के कारण कैरेट में आग लग गई और यह आग धीरे-धीरे कचरों तक जा पहुंचा और बाजार समिति का पूरा परिसर आग की चपेट में आ गयी. बाजार समिति सचिव अभिषेक आनंद ने बताया कि फल दुकानदारों की लापरवाही ये यह आग लगी है. अगर फल व्यवसायी व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं करेंगे तो उनकी दुकान भी रद्द की जाएंगी. वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक समय से पहुंची दमकल की टीम ने आग से ज्यादा नुकसान होने से बचा लिया है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.

इसे भी पढ़ें- साहिबगंज में भीषण आगः डेढ़ साल की बच्ची की मौत, मारे गये दर्जनभर से अधिक मवेशी, 25 घर खाक - Fire in Sahibganj

इसे भी पढ़ें- WATCH: रांची के हरमू फल मंडी में भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान - Fire incident in Ranchi

इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में आग की घटनाः बीच बाजार खड़ी बाइक में आग लगने से लोगों में अफरातफरी - Fire incident in Jamshedpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.