देवघर: जिले के मधुपुर प्रखंड के पथरचपटी स्थित कचरा गोदाम में भीषण आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग की लपटें इतनी भयानक थी कि आग की लपटें देखकर आसपास के लोग डर गए.
स्थानीय लोगों ने बताया कि आग की लपटें देखकर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए ताकि अगर लपटें किसी के घर तक पहुंच जाए तो जान-माल का नुकसान न हो. मौके पर मधुपुर थाना इंस्पेक्टर त्रिलोचन तामसोई ने बताया कि आज आग कैसे लगी इसके कारणों की जांच की जा रही है.
वहीं कचरा गोदाम में काम करने वाले लोगों ने बताया कि आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. क्योंकि कचरा गोदाम में कई ऐसे सामान थे जो बिक्री के लिए रखे गए थे. लेकिन अचानक आग लगने से सारा सामान जलकर खाक हो गया.
कचरा गोदाम के मालिक मुन्ना मनियार हैं और वह कचरा व्यवसाय से अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे. यह भी आशंका जताई जा रही है कि गोदाम में आग जानबूझकर लगाई गई हो, क्योंकि लगातार हो रही बारिश के कारण सारा कचरा गीला था. ऐसे में आग कैसे लगी, यह कई संदेहों को जन्म दे रहा है. फिलहाल आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें:
रांची में भीषण आग, इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान और फाइनेंस कंपनी का दफ्तर जलकर राख - Massive fire in Ranchi
देवघर में साबुन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान - fire broke out in soap factory
धनबाद एसएनएमएमसीएच में लगी आग, मरीजों और अस्पताल कर्मियों में मची अफरा-तफरी - fire at SNMMCH