रुद्रपुर: जिला मुख्यालय रुद्रपुर के भूरारानी में अज्ञात कारणों के चलते एक गोदाम में आग लग गई. आग पर काबू पाने में अग्निशमन विभाग को चार घंटे लग गए. आग से गोदाम में रखा सारा समान जल कर खाक हो गया है. आग से गोदाम संचालक को करोड़ों का नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. आग पर पूर्ण रूप से काबू पाने के बाद ही नुकसान और आग लगने के कारणों का पता चल पाएगा.
रुद्रपुर के भूरारानी स्थित एक कबाड़ के गोदाम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग के वाहनों से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. आग इतनी विकराल थी कि अग्निशमन के कर्मचारी 7 वाहनों से आग पर काबू पाने का प्रयास करते रहे. कई घंटे बाद टीम ने बमुश्किल आग पर काबू पाया गया. फाय ब्रिगेड की टीम अभी गोदाम में पूर्ण रूप से आग बुझाने में जुटी हुई है. आग लगने से गोदाम मालिक को करोड़ों के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.
मौके पर पहुंचे विधायक शिव अरोरा ने गोदाम मालिक को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है. जानकारी के मुताबिक भूरारानी में अशोक ढींगरा का गोदाम है. जिसे रुड़की के रहने वाले सरफराज ने किराए पर लिया है. आज अपराह्न साढ़े चार बजे गोदाम से धुंआ उठने लगा तो आसपास के लोगो ने गोदाम मालिक को सूचना दी. जब तक गोदाम मालिक मौके पर पहुंचा तो गोदाम आग की लपटों से घिर चुका था. जिस कारण मौके पर अफरा तफरी मच गई. आनन फानन में अग्निशमन विभाग और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. मौके पर पहुंची अग्निशमन के 7 वाहनों ने चार घंटे की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया.
सीएफओ निशांत कटारिया ने बताया आज शाम भूरारानी रोड स्थित एक गोदाम में आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंच दमकल के सात वाहनों की मदद से 80 फीसदी आग पर काबू पा लिया गया है. आग बुझाने का कार्य जारी है. आग लगने और नुकसान का आंकलन किया जाएगा.