ETV Bharat / state

मनु भाकर, सरबजोत सिंह के मेडल का डबल सेलिब्रेशन, चंडीगढ़ के DAV कॉलेज में खूब मना जश्न, स्टूडेंट्स ने किया डांस - Paris Olympics Medal Celebration - PARIS OLYMPICS MEDAL CELEBRATION

Celebration in DAV College Chandigarh on Manu Bhaker and Sarabjot Singh Medal : पेरिस ओलंपिक में भारतीय निशानेबाज़ और हरियाणा की धाकड़ गर्ल मनु भाकर और सरबजोत सिंह के ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर देशभर के साथ चंडीगढ़ में भी जश्न मनाया गया. मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने चंडीगढ़ की डीएवी कॉलेज से पढ़ाई की है, ऐसे में चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में आज स्टूडेंट्स और टीचर्स ने डांस करते हुए दोनों के मेडल का डबल सेलिब्रेशन मनाया.

Huge celebration in DAV College Chandigarh on Manu Bhaker and Sarabjot Singh winning medals in Paris Olympics 2024
मनु भाकर और सरबजोत सिंह के मेडल पर चंडीगढ़ में जश्न (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 30, 2024, 8:06 PM IST

चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में जश्न-ए-मेडल (Etv Bharat)

चंडीगढ़ : पेरिस ओलंपिक में हरियाणा की धाकड़ मनु भाकर और सरबजोत सिंह के ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाते ही देश भर के साथ चंडीगढ़ में जोरदार जश्न मनाया गया. चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने टीचर्स के साथ डांस करते हुए मिठाइयां बांटी और जमकर सेलिब्रेट किया.

Huge celebration in DAV College Chandigarh on Manu Bhaker and Sarabjot Singh winning medals in Paris Olympics 2024
डीएवी कॉलेज में डांस करते स्टूडेंट्स (Etv Bharat)

चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में जीत का जश्न : चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में मौजूद डीएवी कॉलेज में आज खुशी का माहौल था. दरअसल झज्जर से आने वाली मनु भाकर और अंबाला से आने वाले सरबजोत सिंह ने इस कॉलेज से पढ़ाई की है. ऐसे में दोनों के ओलंपिक में मेडल लाने पर कॉलेज में गजब का उत्साह देखने को मिला. चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर रीता जैन ने मनु को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी. कॉलेज के छात्रों ने ढोल की धुन पर नाचते हुए मनु और सरबजोत के पदक जीतने पर सेलिब्रेट किया. मनु और सरबजोत के अलावा कॉलेज के एक और शूटर विजयवीर सिंह ने पेरिस खेलों में हिस्सा लिया है. कॉलेज के खेल विभाग के प्रमुख एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमरेंद्र मान इस वक्त पेरिस में ही हैं. उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज के साथ ही ये पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. मनु और सरबजोत ने सभी को गौरवान्वित किया है. अभी उनसे और पदक की उम्मीदें बाकी है.

Huge celebration in DAV College Chandigarh on Manu Bhaker and Sarabjot Singh winning medals in Paris Olympics 2024
मनु भाकर और सरबजोत के मेडल का जश्न (Etv Bharat)

डीएवी कॉलेज से मनु भाकर और सरबजोत ने पढ़ाई की : टोक्यो ओलंपिक में कॉलेज के पूर्व छात्र नीरज चोपड़ा ने भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था. वहीं जाने-माने शूटर अंजुम मौदगिल, मल्लिका गोयल, हेमा केसी, अजितेश कौशल और अंकुश भारद्वाज भी इस कॉलेज के छात्र रहे हैं, जिन्होंने पहले कई खेलों में मेडल जीते हैं. कॉलेज की प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया कि पेरिस ओलिंपिक की तैयारी के चलते मनु भाकर मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के दूसरे वर्ष की अंतिम परीक्षाओं में नहीं बैठ सकीं, लेकिन उन्होंने मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा कोर्स में दाखिला ले लिया है. पेरिस खेलों के बाद पंजाब विश्वविद्यालय उनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित करेगा. वहीं शूटर सरबजोत सिंह ने भी डीएवी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है. आज दोनों ने देश के साथ कॉलेज का भी नाम ऊंचा कर दिया है जिसके चलते आज यहां सभी ने डांस करते हुए मिठाइयां बांटकर खूब सेलिब्रेट किया.

Huge celebration in DAV College Chandigarh on Manu Bhaker and Sarabjot Singh winning medals in Paris Olympics 2024
चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में बांटी गई मिठाइयां (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कौन हैं हरियाणा की धाकड़ मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में कर डाला कमाल, PM मोदी ने फोन कर दी बधाई

ये भी पढ़ें : कौन हैं सरबजोत सिंह, जिन्होंने पेरिस ओलिंपिक में अपनी शानदार निशानेबाज़ी से जीता सबका दिल

ये भी पढ़ें : कौन हैं बलराज पंवार, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में बढ़ाया हरियाणा का मान, जानिए कैसे अपने हौसले से पार की हर बाधा ?

ये भी पढ़ें : अमन सहरावत से पेरिस ओलंपिक में मेडल की आस, कम उम्र में माता-पिता के साये ने छोड़ दिया था साथ

चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में जश्न-ए-मेडल (Etv Bharat)

चंडीगढ़ : पेरिस ओलंपिक में हरियाणा की धाकड़ मनु भाकर और सरबजोत सिंह के ब्रॉन्ज मेडल पर निशाना लगाते ही देश भर के साथ चंडीगढ़ में जोरदार जश्न मनाया गया. चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने टीचर्स के साथ डांस करते हुए मिठाइयां बांटी और जमकर सेलिब्रेट किया.

Huge celebration in DAV College Chandigarh on Manu Bhaker and Sarabjot Singh winning medals in Paris Olympics 2024
डीएवी कॉलेज में डांस करते स्टूडेंट्स (Etv Bharat)

चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में जीत का जश्न : चंडीगढ़ के सेक्टर 10 में मौजूद डीएवी कॉलेज में आज खुशी का माहौल था. दरअसल झज्जर से आने वाली मनु भाकर और अंबाला से आने वाले सरबजोत सिंह ने इस कॉलेज से पढ़ाई की है. ऐसे में दोनों के ओलंपिक में मेडल लाने पर कॉलेज में गजब का उत्साह देखने को मिला. चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर रीता जैन ने मनु को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी. कॉलेज के छात्रों ने ढोल की धुन पर नाचते हुए मनु और सरबजोत के पदक जीतने पर सेलिब्रेट किया. मनु और सरबजोत के अलावा कॉलेज के एक और शूटर विजयवीर सिंह ने पेरिस खेलों में हिस्सा लिया है. कॉलेज के खेल विभाग के प्रमुख एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अमरेंद्र मान इस वक्त पेरिस में ही हैं. उन्होंने कहा कि डीएवी कॉलेज के साथ ही ये पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. मनु और सरबजोत ने सभी को गौरवान्वित किया है. अभी उनसे और पदक की उम्मीदें बाकी है.

Huge celebration in DAV College Chandigarh on Manu Bhaker and Sarabjot Singh winning medals in Paris Olympics 2024
मनु भाकर और सरबजोत के मेडल का जश्न (Etv Bharat)

डीएवी कॉलेज से मनु भाकर और सरबजोत ने पढ़ाई की : टोक्यो ओलंपिक में कॉलेज के पूर्व छात्र नीरज चोपड़ा ने भाला फेंककर स्वर्ण पदक जीता था. वहीं जाने-माने शूटर अंजुम मौदगिल, मल्लिका गोयल, हेमा केसी, अजितेश कौशल और अंकुश भारद्वाज भी इस कॉलेज के छात्र रहे हैं, जिन्होंने पहले कई खेलों में मेडल जीते हैं. कॉलेज की प्रिंसिपल ने जानकारी देते हुए बताया कि पेरिस ओलिंपिक की तैयारी के चलते मनु भाकर मास्टर इन पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम के दूसरे वर्ष की अंतिम परीक्षाओं में नहीं बैठ सकीं, लेकिन उन्होंने मास कम्यूनिकेशन में डिप्लोमा कोर्स में दाखिला ले लिया है. पेरिस खेलों के बाद पंजाब विश्वविद्यालय उनके लिए विशेष परीक्षा आयोजित करेगा. वहीं शूटर सरबजोत सिंह ने भी डीएवी कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की है. आज दोनों ने देश के साथ कॉलेज का भी नाम ऊंचा कर दिया है जिसके चलते आज यहां सभी ने डांस करते हुए मिठाइयां बांटकर खूब सेलिब्रेट किया.

Huge celebration in DAV College Chandigarh on Manu Bhaker and Sarabjot Singh winning medals in Paris Olympics 2024
चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज में बांटी गई मिठाइयां (Etv Bharat)

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : कौन हैं हरियाणा की धाकड़ मनु भाकर, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में कर डाला कमाल, PM मोदी ने फोन कर दी बधाई

ये भी पढ़ें : कौन हैं सरबजोत सिंह, जिन्होंने पेरिस ओलिंपिक में अपनी शानदार निशानेबाज़ी से जीता सबका दिल

ये भी पढ़ें : कौन हैं बलराज पंवार, जिन्होंने पेरिस ओलंपिक में बढ़ाया हरियाणा का मान, जानिए कैसे अपने हौसले से पार की हर बाधा ?

ये भी पढ़ें : अमन सहरावत से पेरिस ओलंपिक में मेडल की आस, कम उम्र में माता-पिता के साये ने छोड़ दिया था साथ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.