जोधपुर : केंद्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (CBN) की दिल्ली इकाई ने जोधपुर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए बड़ी भारी मात्रा में दर्द निवारक दवा का जखीरा बरामद किया है. इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है. जिस गाड़ी में दवा थी, उसे भी जब्त किया गया है. 30 सितंबर को की गई इस कार्रवाई की जानकारी सीबीएन ने अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट पर जारी की है.
इसमें बताया गया है कि जोधपुर के पास दिल्ली इकाई ने 64800 टैबलेट्स जब्त की गई. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धवा गांव के पास यह कार्रवाई हुई थी, जिसकी स्थानीय एनसीबी कार्यालय को भी भनक नहीं लगी थी. आरोपी को दिल्ली टीम अपने साथ लेकर चली गई. वहां से कार्रवाई की जानकारी शेयर की गई है.
पढ़ें. जोधपुर में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक को किया सीज - Illegal Clinic Seized
7 महीने पहले पुलिस ने पकड़ा था जखीरा : करीब 7 माह पहले मार्च में जोधपुर कमिश्नरेट पुलिस ने जालोर पुलिस की अपडेट पर कार्रवाई करते हुए सूरसागर व मोगड़ा क्षेत्र में नशीली दवा की खेप बरामद की थी. सूरसागर थाना पुलिस ने इंद्रा कॉलोनी में मां आशापुरा पोसिस नाम के कारखाने में योजेंद्र पुत्र माणकचंद के पास से 6 लाख 45 हजार 200 नशीली टैबलेट व विवेक विहार थाना पुलिस ने मोगड़ा निवासी महेंद्र पटेल के पास से 1500 टैबलेट बरामद की थी. दोनों को गिरफ्तार किया गया था. दवाइयों की कीमत करोड़ों में थी. बाद में पुलिस ने कुछ दावा प्रतिनिधियों को भी हिरासत में लिया था.