चंडीगढ़: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने वर्ष 2018 से जारी उन सभी भर्ती विज्ञापनों और शुद्धिकरण को रद्द कर दिया है, जिनकी कोई परीक्षा आयोजित नहीं की गई थी. आयोग द्वारा विभिन्न विज्ञापन संख्या के अनुसार अनेक श्रेणी संख्याओं के तहत विभिन्न विभागों में कुल 5321 पदों पर भर्ती को जानी थी. लेकिन इन सभी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई थी और अब विज्ञापनों और नोटिस भी रद्द किए गए हैं.
इन पदों के लिए जारी हुए थे विज्ञापन
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा जिन पदों के लिए विज्ञापन/नोटिस और शुद्धिकरण जारी किए गए थे वो इस प्रकार हैं.
जूनियर कोच क्रिकेट-1, जूनियर कोच क्याकिंग एंड केनोइंग-1, जूनियर कोच टेनिस-5, जूनियर कोच रोइंग-1, डिस्पेंसर आयुर्वेदिक-13, फायर ऑपरेटर-कम-ड्राइवर-1646, पटवारी-588, कनाल पटवारी-1100, ग्राम सचिव-697, असिस्टेंट लॉ ऑफीसर-3, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर (एचवीपीएन)-2, फार्मासिस्ट (री-एडवर्टाइजमेंट)-4, जूनियर स्केल स्टेनो-34, हिंदी ट्रांसलेटर (री-एडवर्टाइजमेंट)-5, डिविजनल/रिवेन्यू अकाउंटेंट (री-एडवर्टाइजमेंट)-48, असिस्टेंट लॉ ऑफिसर-3.
इसके अलावा प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर इंस्ट्रक्टर (प्रैक्टिकल)-2, अकाउंट्स क्लर्क (इरिगेशन एंड वॉटर रिसोर्सेस)-22, सब डिविजनल क्लर्क (री-एडवर्टाइजमेंट)(इरिगेशन एंड वॉटर रिसोर्स)-49, जिलेदार (री-एडवर्टाइजमेंट)(इरिगेशन एंड वॉटर रिसोर्स)- 23, लैबोरेट्री अटेंडेंट-28, सुपरवाइजर फीमेल दसवीं पास-19 सुपरवाइजर फीमेल ग्रेजुएट-57, सब इंस्पेक्टर जनरल-409, नायब तहसीलदार-6, इलेक्शन कानुगो-21, ऑटो डीजल मैकेनिक-39, रिसेप्शनिस्ट-कम-टेलीफोन ऑपरेटर-9, इलेक्ट्रीशियन-115, स्टोर कीपर-15, इंस्पेक्टर-32, इलेक्ट्रीशियन-4, जूनियर मैकेनिक-10, अकाउंट्स क्लर्क-11, स्टोर कीपर-3, स्टोर क्लर्क-6, टर्नर इंस्ट्रक्टर थ्योरी-93, फिल्टर इंस्ट्रक्टर थ्योरी-144, फार्मासिस्ट-25, लेबोरेटरी टेक्नीशियन-28 समेत कुल पद 5321 थे.
इस नियम के तहत किए रद्द
हरियाणा सरकार के ज्ञापन संख्या 42/02/2018-5GS-I, 12 जनवरी 2022 के माध्यम से सभी विज्ञापन/नोटिस को तुरंत वापस लेने का निर्णय लिया गया है. लेकिन हरियाणा सरकार, सामान्य लिपिक प्रशासन विभाग (सामान्य सेवा-I शाखा), अधिसूचना संख्या 42/119/2019-5GS-I, 10 सितंबर 2021 के अनुसार एक सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार सीईटी के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे.
आवेदकों की फीस होगी वापस
आयोग द्वारा ये निर्णय भी लिया गया है कि उपरोक्त विज्ञापनों के संबंध में आवेदकों द्वारा पहले जमा की जा चुकी फीस वापस कर दी जाएगी. इसके लिए जल्द ही अलग से 3 नोटिस जारी किए जाएंगे.