ETV Bharat / lifestyle

इस दिन भूलकर भी ना खरीदें और पहनें नए कपड़े, ज्योतिष से जानें कैसे हो जाता है भाग्य खराब - BEST DAY TO WEAR NEW CLOTHES

हर कोई नए कपड़े और गहने पहनने के लिए उत्सुक रहता है लेकिन उन्हें यह नहीं पता होता कि उन्हें पहनने का सही समय क...

Do not buy or wear new clothes on this day, know from astrology how luck gets spoiled
इस दिन भूलकर भी ना खरीदें और पहनें नए कपड़े, ज्योतिष से जानें कैसे हो जाता है भाग्य खराब (FREEPIK)
author img

By ETV Bharat Lifestyle Team

Published : Jan 18, 2025, 3:43 PM IST

शॉपिंग करना और नए कपड़े पहनना हम सभी को बहुत पसंद होता है, लेकिन अगर हम सही दिन का चुनाव ना कर यह कार्य करें तो परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. नए कपड़े हमें निगेटिव एनर्जी सफलता की उम्मीद बहुत कम होती है. लेकिन अगर दिन का चुनाव सही हो तो कपड़े न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह लाते हैं बल्कि सौभाग्य भी लेकर आते हैं

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि नए कपड़े पहनने के लिए मंगलवार और शनिवार और रविवार को सबसे अशुभ माना जाता है. अगर आप शॉपिंग पर जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो शुक्रवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है. इसके पीछे कारण यह है कि शुक्र को धन, ऐश्वर्य और सुख, वस्त्र का कारक माना जाता है. शुक्रवार को नए कपड़े खरीदने और पहनने पर शुक्र देव खुश होते हैं और उनकी विशेष कृपा होती है. बुधवार, गुरुवार, और शुक्रवार को नए कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. सोमवार को मध्यम शुभ माना जाता है.

Do not buy or wear new clothes on this day, know from astrology how luck gets spoiled
इस दिन भूलकर भी ना खरीदें और पहनें नए कपड़े, ज्योतिष से जानें कैसे हो जाता है भाग्य खराब (FREEPIK)

शनिवार, रविवार, और मंगलवार को नए कपड़े न पहनने की वजहें...

शनिवार को नए कपड़े पहनने से शनिदेव रूष्ट हो जाते हैं, इस दिन नए कपड़े पहनने से ग्रह दोष भी लगता है और धन हानि होती है.

रविवार को नए कपड़े पहनने से सूर्य ग्रह के दोष की संभावना बढ़ जाती है और मंगलवार को नए कपड़े पहनने से गुस्सा अधिक बढ़ता है और विवाद की आशंका बढ़ती है.

अगर किसी वजह से इन दिनों नए कपड़े पहनने पड़ें, तो इन उपायों को जरूर अपनाएं...

  • नए कपड़े पर पानी में थोड़ा नमक मिलाकर छींट मार दें.
  • नए कपड़े को किसी और को पहनाकर फिर खुद पहनें.
  • बुधवार, गुरुवार, और शुक्रवार को नए कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.

नये कपड़े बहुत साफ होने चाहिए
अगर खरीदा गया नया कपड़ा पूरी तरह से साफ नहीं है तो यह आपके लिए अशुभ होगा. कई बार नए कपड़ों पर स्याही, कालिख, कीचड़, गोबर या किसी भी तरह की गंदगी लगी होती है जिससे हमें बचना चाहिए. फटे और जले हुए कपड़े न पहनें क्योंकि इसमें राहु का वास माना जाता है. इसके अलावा बिना धुले नए कपड़े पहनने से बुध ग्रह नाराज हो जाता है. बिना धुले कपड़े पहनने से बीमारियां और स्किन इंफेक्शन का भी खतरा रहता है.

Do not buy or wear new clothes on this day, know from astrology how luck gets spoiled
इस दिन भूलकर भी ना खरीदें और पहनें नए कपड़े, ज्योतिष से जानें कैसे हो जाता है भाग्य खराब (FREEPIK)

पुराने कपड़े कभी न फेंके
जब हमारे कपड़े पुराने हो जाते हैं तो हम उन्हें फेंक देते हैं लेकिन हमें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. पुराने कपड़ों को फेंकने की बजाय उन्हें दान कर देना चाहिए.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ETV भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें-

शॉपिंग करना और नए कपड़े पहनना हम सभी को बहुत पसंद होता है, लेकिन अगर हम सही दिन का चुनाव ना कर यह कार्य करें तो परेशानियों का सामना करना पड़ जाता है. नए कपड़े हमें निगेटिव एनर्जी सफलता की उम्मीद बहुत कम होती है. लेकिन अगर दिन का चुनाव सही हो तो कपड़े न सिर्फ सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह लाते हैं बल्कि सौभाग्य भी लेकर आते हैं

ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि नए कपड़े पहनने के लिए मंगलवार और शनिवार और रविवार को सबसे अशुभ माना जाता है. अगर आप शॉपिंग पर जाने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो शुक्रवार का दिन सबसे अच्छा माना जाता है. इसके पीछे कारण यह है कि शुक्र को धन, ऐश्वर्य और सुख, वस्त्र का कारक माना जाता है. शुक्रवार को नए कपड़े खरीदने और पहनने पर शुक्र देव खुश होते हैं और उनकी विशेष कृपा होती है. बुधवार, गुरुवार, और शुक्रवार को नए कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. सोमवार को मध्यम शुभ माना जाता है.

Do not buy or wear new clothes on this day, know from astrology how luck gets spoiled
इस दिन भूलकर भी ना खरीदें और पहनें नए कपड़े, ज्योतिष से जानें कैसे हो जाता है भाग्य खराब (FREEPIK)

शनिवार, रविवार, और मंगलवार को नए कपड़े न पहनने की वजहें...

शनिवार को नए कपड़े पहनने से शनिदेव रूष्ट हो जाते हैं, इस दिन नए कपड़े पहनने से ग्रह दोष भी लगता है और धन हानि होती है.

रविवार को नए कपड़े पहनने से सूर्य ग्रह के दोष की संभावना बढ़ जाती है और मंगलवार को नए कपड़े पहनने से गुस्सा अधिक बढ़ता है और विवाद की आशंका बढ़ती है.

अगर किसी वजह से इन दिनों नए कपड़े पहनने पड़ें, तो इन उपायों को जरूर अपनाएं...

  • नए कपड़े पर पानी में थोड़ा नमक मिलाकर छींट मार दें.
  • नए कपड़े को किसी और को पहनाकर फिर खुद पहनें.
  • बुधवार, गुरुवार, और शुक्रवार को नए कपड़े पहनना शुभ माना जाता है.

नये कपड़े बहुत साफ होने चाहिए
अगर खरीदा गया नया कपड़ा पूरी तरह से साफ नहीं है तो यह आपके लिए अशुभ होगा. कई बार नए कपड़ों पर स्याही, कालिख, कीचड़, गोबर या किसी भी तरह की गंदगी लगी होती है जिससे हमें बचना चाहिए. फटे और जले हुए कपड़े न पहनें क्योंकि इसमें राहु का वास माना जाता है. इसके अलावा बिना धुले नए कपड़े पहनने से बुध ग्रह नाराज हो जाता है. बिना धुले कपड़े पहनने से बीमारियां और स्किन इंफेक्शन का भी खतरा रहता है.

Do not buy or wear new clothes on this day, know from astrology how luck gets spoiled
इस दिन भूलकर भी ना खरीदें और पहनें नए कपड़े, ज्योतिष से जानें कैसे हो जाता है भाग्य खराब (FREEPIK)

पुराने कपड़े कभी न फेंके
जब हमारे कपड़े पुराने हो जाते हैं तो हम उन्हें फेंक देते हैं लेकिन हमें ऐसा बिल्कुल नहीं करना चाहिए. पुराने कपड़ों को फेंकने की बजाय उन्हें दान कर देना चाहिए.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ETV भारत इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.