ETV Bharat / bharat

एनएच पर खड़ी लॉरी को बस ने मारी टक्कर, इलाज कराने जा रहे पिता-पुत्री की मौत - ROAD ACCIDENT IN ANDHRA PRADESH

आंध्र प्रदेश में एनएच किनारे खड़ी लॉरी को बस ने पीछे से टक्कर मार दी. दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Road accident in Andhra Pradesh
सड़क हादसा. (सांकेतिक तस्वीर) (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 18, 2025, 3:47 PM IST

Updated : Jan 18, 2025, 5:13 PM IST

विजयनगरम: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में भयानक सड़क हादसा हुआ. गजपतिनगरम मंडल के मदुपाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी लॉरी को एक बस ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गए. घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज किया जा रहा है. हादसे के बाद कई यात्री करीब 2 घंटे तक बस में फंसे रहे.

बचाव कार्य शुरूः हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया. घायलों को जिला केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया. मृतकों की पहचान ओडिशा के 35 वर्षीय सूरत राय और उनकी तीन साल की बच्ची मोहिक राय के रूप में की गयी. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान अफरातफरी मची रही.

ओडिशा से आ रही थी बसः मिली जानाकारी के अनुसार बस ओडिशा के मलकाजगिरी से विशाखापत्तनम आ रही थी. हादसे के वक्त बस में 41 लोग सवार थे. बस सवार लोग ओडिशा से इलाज कराने विशाखापत्तनम आ रहे था. बताया जाता है कि जहां इलाज कराने जा रहे थे, वहां मुफ्त में इलाज किया जाता है. हादसे के सूचना पीड़ित के परिजनों को दे दी गयी है.

मंत्री ने घटना की जानकारी लीः प्रदेश के मंत्री कोंडापल्ली श्रीनिवास राव ने घटना की जानकारी ली. उन्होंने जिला अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के आदेश दिए. उन्होंने पुलिस को मामले की जांच करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निवारक उपाय किए जाने चाहिए. घायल लोग ओडिशा के निवासी थे, इसलिए मंत्री ने अधिकारियों को परिवारों को सूचित करने के निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ेंः आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

विजयनगरम: आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में भयानक सड़क हादसा हुआ. गजपतिनगरम मंडल के मदुपाड़ा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी लॉरी को एक बस ने पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गए. घायलों में पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. उनका इलाज किया जा रहा है. हादसे के बाद कई यात्री करीब 2 घंटे तक बस में फंसे रहे.

बचाव कार्य शुरूः हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया गया. क्रेन की मदद से बस को बाहर निकाला गया. घायलों को जिला केंद्रीय अस्पताल ले जाया गया. मृतकों की पहचान ओडिशा के 35 वर्षीय सूरत राय और उनकी तीन साल की बच्ची मोहिक राय के रूप में की गयी. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस दौरान अफरातफरी मची रही.

ओडिशा से आ रही थी बसः मिली जानाकारी के अनुसार बस ओडिशा के मलकाजगिरी से विशाखापत्तनम आ रही थी. हादसे के वक्त बस में 41 लोग सवार थे. बस सवार लोग ओडिशा से इलाज कराने विशाखापत्तनम आ रहे था. बताया जाता है कि जहां इलाज कराने जा रहे थे, वहां मुफ्त में इलाज किया जाता है. हादसे के सूचना पीड़ित के परिजनों को दे दी गयी है.

मंत्री ने घटना की जानकारी लीः प्रदेश के मंत्री कोंडापल्ली श्रीनिवास राव ने घटना की जानकारी ली. उन्होंने जिला अधिकारियों को घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के आदेश दिए. उन्होंने पुलिस को मामले की जांच करने के आदेश दिए. उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निवारक उपाय किए जाने चाहिए. घायल लोग ओडिशा के निवासी थे, इसलिए मंत्री ने अधिकारियों को परिवारों को सूचित करने के निर्देश दिया.

इसे भी पढ़ेंः आंध्र प्रदेश में भीषण सड़क हादसे में 7 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीर

Last Updated : Jan 18, 2025, 5:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.