ETV Bharat / state

होटल बंद करने पर भड़का HPTDC कर्मचारी संघ, हाईकोर्ट में दायर करेंगे याचिका, सीएम सुक्खू से की ये मांग - HPTDC WILL FILE PETITION IN HC

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ ने होटलों को बंद के करने के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर करेगा.

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ की मांग
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ की मांग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 23, 2024, 3:16 PM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के 18 होटल को बंद करने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद से प्रदेश में एचपीटीडीसी के होटलों का मुद्दा लगातार गरमाया हुआ है. भाजपा के बाद अब पर्यटन निगम के कर्मचारियों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कर्मचारियों ने इन होटलों को बंद न करने की हाईकोर्ट में याचिका करने का ऐलान किया है. यही नहीं पर्यटन निगम कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री से निगम के अध्यक्ष आर एस बाली को हटाकर निगम की कमान अपने हाथों में लेने की मांग की है.

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हुक्म राम ने कहा, "संघ उच्च न्यायालय में सभी 18 होटल को खुला रखने को लेकर याचिका दायर करेगा. बंद किए गए होटल में से कई की होटलों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. ऐसे में इन होटलों को खुला रखना चाहिए. पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ का कहना है कि न्यायालय ने केवल ऑक्युपेंसी को आधार बनाकर अपना फैसला सुनाया है. प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने सही ढंग से निगम का पक्ष अदालत के सामने नहीं रखा".

पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ का कहना है कि बीते 4 से 5 दिनों से प्रदेश में पर्यटन निगम के होटल को लेकर बवाल मचा हुआ है. लेकिन निगम के अध्यक्ष अभी तक सामने नहीं आए. पर्यटन निगम के होटल चलाने की स्थिति में है, लेकिन उनकी ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ ने पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली को हटाने की मांग करते हुए निगम की कमान मुख्यमंत्री से अपने हाथों में लेने की मांग की.

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट से सरकार-HPTDC को राहत, 18 में से 9 होटलों को 31 मार्च तक खुला रखने का आदेश

शिमला: हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम के 18 होटल को बंद करने के हाईकोर्ट के आदेश के बाद से प्रदेश में एचपीटीडीसी के होटलों का मुद्दा लगातार गरमाया हुआ है. भाजपा के बाद अब पर्यटन निगम के कर्मचारियों ने भी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और कर्मचारियों ने इन होटलों को बंद न करने की हाईकोर्ट में याचिका करने का ऐलान किया है. यही नहीं पर्यटन निगम कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री से निगम के अध्यक्ष आर एस बाली को हटाकर निगम की कमान अपने हाथों में लेने की मांग की है.

हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हुक्म राम ने कहा, "संघ उच्च न्यायालय में सभी 18 होटल को खुला रखने को लेकर याचिका दायर करेगा. बंद किए गए होटल में से कई की होटलों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. ऐसे में इन होटलों को खुला रखना चाहिए. पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ का कहना है कि न्यायालय ने केवल ऑक्युपेंसी को आधार बनाकर अपना फैसला सुनाया है. प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने सही ढंग से निगम का पक्ष अदालत के सामने नहीं रखा".

पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ का कहना है कि बीते 4 से 5 दिनों से प्रदेश में पर्यटन निगम के होटल को लेकर बवाल मचा हुआ है. लेकिन निगम के अध्यक्ष अभी तक सामने नहीं आए. पर्यटन निगम के होटल चलाने की स्थिति में है, लेकिन उनकी ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई. पर्यटन विकास निगम कर्मचारी संघ ने पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली को हटाने की मांग करते हुए निगम की कमान मुख्यमंत्री से अपने हाथों में लेने की मांग की.

ये भी पढ़ें: हाईकोर्ट से सरकार-HPTDC को राहत, 18 में से 9 होटलों को 31 मार्च तक खुला रखने का आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.