धर्मशाला: 12वीं का रिजल्ट घोषित करने के करीब 8 दिन बाद हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं के नतीजे भी घोषित कर दिए हैं. इस साल 74.61 छात्र पास हुए हैं. जो पिछले साल की तुलना में करीब 15% कम हैं.
लड़कियों ने मारी बाजी
इस बार लड़कियों ने बाजी मारी है और मेरिट लिस्ट में भी छात्राओं का डंका बज रहा है. इस बार 10वीं के नतीजों में टॉप-10 में कुल 92 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है. इस मेरिट लिस्ट में 92 में से 71 छात्राएं हैं. प्रदेश की टॉपर हमीरपुर जिले की रिद्धिमा शर्मा हैं. वहीं टॉप-3 में शामिल कुल 5 विद्यार्थियों में से 3 छात्राएं हैं.
इससे पहले 29 अप्रैल को जारी हुए HPBoSE के 12वीं के नतीजों में भी लड़कियों ने बाजी मारी थी. जहां मेरिट में शामिल 41 में से 30 छात्राएं शामिल थीं. 12वीं के तीनों ही स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स की स्टेट टॉपर लड़कियां ही थीं.
इन जिलों में सबसे ज्यादा टॉपर
मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले 92 स्टूडेंट्स प्रदेश के 10 जिलों से संबंध रखते हैं. इस बार सबसे ज्यादा टॉपर्स हमीरपुर जिले से हैं. जिले के 19 स्टूडेंट्स ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है. 10वीं की स्टेट टॉपर रिद्धिमा भी हमीरपुर जिले से ही है. इसके बाद बिलासपुर, कांगड़ा और मंडी जिला है, इन तीनों जिलों से 15-15 स्टूडेंट्स ने टॉप-10 में जगह बनाई है. इसके बाद कुल्लू और ऊना जिले के 10-10 विद्यार्थी इस सूची में शामिल हैं. वहीं शिमला के 3, सोलन और चंबा के 2-2, सिरमौर के एक स्टूडेंट ने इस लिस्ट में जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें: शाबाश ! HP बोर्ड 10वीं की टॉपर से मिलिए, 700 में से 699 अंक किए हासिल ये भी पढ़ें: HPBOSE ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 74.61% रहा परीक्षा परिणाम, यहां देखें एक क्लिक में Result |
प्राइवेट स्कूलों का बोलबाला
10वीं के रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले 92 स्टूडेंट्स में से 70 प्राइवेट स्कूलों के हैं और 22 सरकारी स्कूलों के हैं. टॉप-10 में सरकारी स्कूल के 2 छात्र और 19 छात्राओं ने जगह बनाई है जबकि प्राइवेट स्कूल के 18 छात्र और 52 छात्राओं ने जगह बनाई है.
पिछले दिनों जारी हुए HPBoSE के 12वीं के नतीजों में भी प्राइवेट स्कूलों का ही बोलबाला था. मैरिट लिस्ट में शामिल हुए कुल 41 में से 31 स्टूडेंट्स प्राइवेट स्कूल के थे जबकि सिर्फ टॉप-10 में शामिल सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों की संख्या सिर्फ 10 थी. 12वीं के रिजल्ट की मेरिट लिस्ट में प्राइवेट स्कूल के 8 छात्र और 23 छात्राएं थीं जबकि सरकारी स्कूलों के 3 छात्र और 7 छात्राएं शामिल थीं.
साल दर साल गिर रहा है 10वीं का रिजल्ट
हिमाचल बोर्ड के 12वीं की तरह ही 10वीं का रिजल्ट भी लगातार गिर रहा है. बोर्ड की ओर से जारी आंकड़े बताते हैं कि साल 2021 में 1,16,784 स्टूडेंट्स में से 99.7 फीसदी पास हुए थे. वहीं 2022 में 90,375 विद्यार्थियों में से 87.50% पास हुए थे. साल 2023 में 91,440 में से 89.7% छात्र पास हुए जबकि इस साल 91622 में से सिर्फ 74.61% परीक्षार्थी ही पास हो पाए हैं. हर साल गिर रहा बोर्ड का रिजल्ट चिंता का विषय है.