ETV Bharat / state

इस तरह कर सकते हैं जेपीएससी मेंस परीक्षा क्रैक, जानिए एक्सपर्ट की राय - JPSC Mains exam - JPSC MAINS EXAM

Preparation for JPSC Civil Services Mains Exam. झारखंड लोक सेवा आयोग सिविल सेवा मेंस की तैयारी जोरों से की जा रही है. मुख्य परीक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी की गयी है. आप कैसे जेपीएससी मेंस परीक्षा क्रैक कर सकते हैं, ईटीवी भारत के साथ जानिए एक्सपर्ट की राय.

How can crack JPSC Mains exam Know experts opinion
ग्राफिक्स इमेज (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jun 20, 2024, 8:53 PM IST

रांची: जेपीएससी (Jharkhand Public Service Commission) सिविल सेवा मुख्य परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गई है. जेपीएससी द्वारा आयोजित हो रही 11वीं से 13वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून तक रांची के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे.

जेपीएससी मेंस परीक्षा की तैयारी पर एक्सपर्ट की राय (ETV Bharat)

झारखंड लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए रांची में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 342 पदों के लिए हो रहे इस परीक्षा के लिए 7011 अभ्यर्थी पीटी में सफल हुए थे. जेपीएससी ने पीटी का रिजल्ट 22 अप्रैल को जारी किया था. पहली बार यह देखा जा रहा है कि आयोग द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा ली जा रही है.

इस तरह होगी जेपीएससी मुख्य परीक्षा

22 जूनः शनिवार को पहले पेपर की परीक्षा होगी. इसमें जनरल इंग्लिश और हिंदी, इसमें कुल 100 अंक (50-50) हैं. दूसरा पेपर, लैंग्वेज एंड लिटरेचर का है जो 150 अंक का होगा.

how-can-crack-jpsc-mains-exam-know-experts-opinion
कब हो रही JPSC मेंस की परीक्षा (ETV Bharat)

23 जूनः रविवार को तीसरे पेपर की परीक्षा होगी. इसमें 200 अंक की हिस्ट्री एंड ज्योग्राफी शामिल है. इसके अलावा इसी दिन पेपर चार के एग्जाम लिए जाएंगे जो इंडियन कांस्टीट्यूशन/एडमिनिस्ट्रेशन एंड रिफॉर्म, 200 अंकों का होगा.

how-can-crack-jpsc-mains-exam-know-experts-opinion
कब हो रही JPSC मेंस की परीक्षा (ETV Bharat)

24 जूनः जेपीएससी सिविल सेवा के मेंस का पेपर पांच सोमवार को लिया जाएगा. जिसमें इंडियन इकोनामी ग्लोबलाइजेशन एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट 200 अंकों की परीक्षा होगी. इसके साथ ही पेपर छह में 200 अंकों की जनरल स्टडीज एनवायरनमेंट एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट की परीक्षा आयोजित की गयी है.

how-can-crack-jpsc-mains-exam-know-experts-opinion
कब हो रही JPSC मेंस की परीक्षा (ETV Bharat)

मुख्य परीक्षा क्रैक करने के लिए विद्यार्थी इस बात पर दें ध्यान

जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में 1050 अंकों का छह पेपर होते हैं जिसे क्रैक करने के लिए विद्यार्थियों को तरीके अपनाने होंगे. प्रख्यात शिक्षाविद शशि शेखर कहते हैं कि इस परीक्षा में विद्यार्थी जितना ज्यादा ऑबजेक्टिव प्रश्न को हल करेंगे उनकी राह उतनी ही आसान होगी. मुख्य परीक्षा के 06 पेपर में चार सामान्य अध्ययन, एक भाषा संबंधी और एक क्वालिफाई पेपर होता है. सामान्य अध्ययन के चारों पेपर में प्रत्येक में 40-40 नंबर के ऑबजेक्टिव प्रश्न होते हैं जो विद्यार्थियों को स्कोरिंग करने में सहायक होता है. कुल मिलाकर 160 नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न जितने सही करने में विद्यार्थी सफल होंगे उतने ही उन्हें मुख्य परीक्षा को क्रैक करने में सहायक होगी. सामान्य अध्ययन का चारों पेपर 200-200 नंबर का होता है इसके अलावा 150 नंबर का भाषा पेपर होता है. इस तरह से जेपीएससी मुख्य परीक्षा 950 अंक पर अहर्ता तय होती है.

शिक्षाविद शशि शेखर का मानना है कि पिछली जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पर नजर दौड़एं तो 950 में 520-530 तक कोई लाता है तो मुख्य परीक्षा में जरूर सफल हो जाएगा. उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह देते हुए कहा कि पिछले दिनों हुए जेपीएससी बैकलॉग सिविल सेवा परीक्षा में ग्लोबलाइजेशन जलवायु परिवर्तन एवं जमीन से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे. ऐसे में मुख्य परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थी भी इस पर जरूर ध्यान दें.

बता दें कि जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा मुख्य परीक्षा में सफल होने के बाद विद्यार्थी को इंटरव्यू देना होगा, जिसके लिए आयोग के द्वारा 100 अंक निर्धारित किए गए हैं. इस तरह से जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 1050 अंकों की होती है. जिसमें 600 अंक लाने वाले विद्यार्थी न केवल सफल होते हैं बल्कि उनका अच्छा खासा रैंक भी होता है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड सिविल सेवा पीटी परीक्षा 17 मार्च को, परीक्षार्थी इन बातों को रखें ध्यान

इसे भी पढ़ें- रांची में विभिन्न केंद्रों पर हुई जेपीएससी सिविल सेवा की पीटी परीक्षा, परीक्षार्थियों ने साझा किए अनुभव, कहा- पहले पेपर में पूछे गए कठिन सवाल

इसे भी पढ़ें- समीक्षा बैठक के दौरान सीएम का स्पष्ट निर्देशः नियुक्ति प्रक्रिया के साथ विकास कार्य में लाएं तेजी, लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई - CM review meeting

रांची: जेपीएससी (Jharkhand Public Service Commission) सिविल सेवा मुख्य परीक्षा को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी हो गई है. जेपीएससी द्वारा आयोजित हो रही 11वीं से 13वीं सिविल सेवा की मुख्य परीक्षा 22 से 24 जून तक रांची के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे.

जेपीएससी मेंस परीक्षा की तैयारी पर एक्सपर्ट की राय (ETV Bharat)

झारखंड लोक सेवा आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक इसके लिए रांची में 15 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. 342 पदों के लिए हो रहे इस परीक्षा के लिए 7011 अभ्यर्थी पीटी में सफल हुए थे. जेपीएससी ने पीटी का रिजल्ट 22 अप्रैल को जारी किया था. पहली बार यह देखा जा रहा है कि आयोग द्वारा पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा ली जा रही है.

इस तरह होगी जेपीएससी मुख्य परीक्षा

22 जूनः शनिवार को पहले पेपर की परीक्षा होगी. इसमें जनरल इंग्लिश और हिंदी, इसमें कुल 100 अंक (50-50) हैं. दूसरा पेपर, लैंग्वेज एंड लिटरेचर का है जो 150 अंक का होगा.

how-can-crack-jpsc-mains-exam-know-experts-opinion
कब हो रही JPSC मेंस की परीक्षा (ETV Bharat)

23 जूनः रविवार को तीसरे पेपर की परीक्षा होगी. इसमें 200 अंक की हिस्ट्री एंड ज्योग्राफी शामिल है. इसके अलावा इसी दिन पेपर चार के एग्जाम लिए जाएंगे जो इंडियन कांस्टीट्यूशन/एडमिनिस्ट्रेशन एंड रिफॉर्म, 200 अंकों का होगा.

how-can-crack-jpsc-mains-exam-know-experts-opinion
कब हो रही JPSC मेंस की परीक्षा (ETV Bharat)

24 जूनः जेपीएससी सिविल सेवा के मेंस का पेपर पांच सोमवार को लिया जाएगा. जिसमें इंडियन इकोनामी ग्लोबलाइजेशन एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट 200 अंकों की परीक्षा होगी. इसके साथ ही पेपर छह में 200 अंकों की जनरल स्टडीज एनवायरनमेंट एंड टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट की परीक्षा आयोजित की गयी है.

how-can-crack-jpsc-mains-exam-know-experts-opinion
कब हो रही JPSC मेंस की परीक्षा (ETV Bharat)

मुख्य परीक्षा क्रैक करने के लिए विद्यार्थी इस बात पर दें ध्यान

जेपीएससी सिविल सेवा मुख्य परीक्षा में 1050 अंकों का छह पेपर होते हैं जिसे क्रैक करने के लिए विद्यार्थियों को तरीके अपनाने होंगे. प्रख्यात शिक्षाविद शशि शेखर कहते हैं कि इस परीक्षा में विद्यार्थी जितना ज्यादा ऑबजेक्टिव प्रश्न को हल करेंगे उनकी राह उतनी ही आसान होगी. मुख्य परीक्षा के 06 पेपर में चार सामान्य अध्ययन, एक भाषा संबंधी और एक क्वालिफाई पेपर होता है. सामान्य अध्ययन के चारों पेपर में प्रत्येक में 40-40 नंबर के ऑबजेक्टिव प्रश्न होते हैं जो विद्यार्थियों को स्कोरिंग करने में सहायक होता है. कुल मिलाकर 160 नंबर के ऑब्जेक्टिव प्रश्न जितने सही करने में विद्यार्थी सफल होंगे उतने ही उन्हें मुख्य परीक्षा को क्रैक करने में सहायक होगी. सामान्य अध्ययन का चारों पेपर 200-200 नंबर का होता है इसके अलावा 150 नंबर का भाषा पेपर होता है. इस तरह से जेपीएससी मुख्य परीक्षा 950 अंक पर अहर्ता तय होती है.

शिक्षाविद शशि शेखर का मानना है कि पिछली जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पर नजर दौड़एं तो 950 में 520-530 तक कोई लाता है तो मुख्य परीक्षा में जरूर सफल हो जाएगा. उन्होंने विद्यार्थियों को सलाह देते हुए कहा कि पिछले दिनों हुए जेपीएससी बैकलॉग सिविल सेवा परीक्षा में ग्लोबलाइजेशन जलवायु परिवर्तन एवं जमीन से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे. ऐसे में मुख्य परीक्षा में शामिल हो रहे विद्यार्थी भी इस पर जरूर ध्यान दें.

बता दें कि जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा मुख्य परीक्षा में सफल होने के बाद विद्यार्थी को इंटरव्यू देना होगा, जिसके लिए आयोग के द्वारा 100 अंक निर्धारित किए गए हैं. इस तरह से जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 1050 अंकों की होती है. जिसमें 600 अंक लाने वाले विद्यार्थी न केवल सफल होते हैं बल्कि उनका अच्छा खासा रैंक भी होता है.

इसे भी पढ़ें- झारखंड सिविल सेवा पीटी परीक्षा 17 मार्च को, परीक्षार्थी इन बातों को रखें ध्यान

इसे भी पढ़ें- रांची में विभिन्न केंद्रों पर हुई जेपीएससी सिविल सेवा की पीटी परीक्षा, परीक्षार्थियों ने साझा किए अनुभव, कहा- पहले पेपर में पूछे गए कठिन सवाल

इसे भी पढ़ें- समीक्षा बैठक के दौरान सीएम का स्पष्ट निर्देशः नियुक्ति प्रक्रिया के साथ विकास कार्य में लाएं तेजी, लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई - CM review meeting

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.