ETV Bharat / state

हल्द्वानी में बारिश का कहर, एक्शन में जिला प्रशासन, खाली कराये गये नदी-नाले किनारे बसे घर - Heavy rain in Haldwani - HEAVY RAIN IN HALDWANI

Heavy rain in Haldwani हल्द्वानी में बारिश ने जमकर अपना कहर बरपाया है. इसी क्रम में जिला प्रशासन ने रक्सिया और कलसिया नाला के पास रह रहे लोगों के घर खाली कराएं हैं. साथ ही उनसे सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है. ये भी पढ़ें.....

Heavy rain in Haldwani
हल्द्वानी में बारिश का कहर (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 6, 2024, 9:20 PM IST

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही भारी बारिश की वजह से अचानक भूस्खलन, बाढ़ और जलभराव की संभावना जताई गई है. हल्द्वानी में सुबह से हो रही भारी बारिश से नदी, नाले, रपटे और गदेरे उफान पर हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन नदी-नालों और संवेदनशील इलाके में रह रहे लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रहा है.

बता दें कि काठगोदाम के रक्सिया नाला, कलसिया नाला, देवखड़ी नाला और गौला में पहाड़ों से भारी पानी आ रहा है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से नालों के किनारे रहे लोगों के घर खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी बीच सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी के अलावा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है.

सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिसको देखते हुए हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग और हल्द्वानी कालाढूंगी रामनगर मार्ग में पड़ने वाले रपटे, गदेरे और नालों में लोगों से सावधानी पूर्वक जाने की अपील की गई है. उन्होंने बताया कि सभी थाना चौकियों के माध्यम से लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने के साथ ही नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा आपदा प्रबंधन सहित सभी संबंधित विभागों व उनके अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मोबाइल फोन बंद न करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें-

हल्द्वानी: नैनीताल जिले में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही भारी बारिश की वजह से अचानक भूस्खलन, बाढ़ और जलभराव की संभावना जताई गई है. हल्द्वानी में सुबह से हो रही भारी बारिश से नदी, नाले, रपटे और गदेरे उफान पर हैं. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन नदी-नालों और संवेदनशील इलाके में रह रहे लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील कर रहा है.

बता दें कि काठगोदाम के रक्सिया नाला, कलसिया नाला, देवखड़ी नाला और गौला में पहाड़ों से भारी पानी आ रहा है, जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से नालों के किनारे रहे लोगों के घर खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इसी बीच सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी के अलावा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है.

सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेयी ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, जिसको देखते हुए हल्द्वानी चोरगलिया मार्ग और हल्द्वानी कालाढूंगी रामनगर मार्ग में पड़ने वाले रपटे, गदेरे और नालों में लोगों से सावधानी पूर्वक जाने की अपील की गई है. उन्होंने बताया कि सभी थाना चौकियों के माध्यम से लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने के साथ ही नदी किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों में जाने के लिए कहा गया है. इसके अलावा आपदा प्रबंधन सहित सभी संबंधित विभागों व उनके अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मोबाइल फोन बंद न करने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.