एटा: उत्तर प्रदेश में दो दिन से भारी बारिश हो रही है. इसके चलते जहां जलभराव की समस्या हो रही है, वहीं सड़क धंसने से लेकर मकानों के गिरने की घटनाएं भी हो रही हैं. एटा में एक पक्के मकान की छत गुरुवार की रात अचानक भराभराकर गिर गई. इस हादसे में दादी और उसकी 3 पोतियों की मौत हो गई. जबकि, परिवार के 2 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना के बाद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे घायलों को मेडिकल कॉलेज भेजा. घटना जिले के जैथरा थाना क्षेत्र के नगला कूकपुरा की है.
गुरुवार की देर रात रामगोपाल पुत्र कड़ेर सिंह के पक्के मकान की छत भरभरा कर गिर गई. नीचे रामगोपाल की मां होशियार देवी चार बेटियां ओर एक बेटा लेटा हुआ था. छत के मलबे के नीचे दबने से मां होशियार देवी और छोटी बेटी अंशिका की मौके पर ही मौत हो गई.
वहीं घायल अवस्था में अस्पताल पहुंची रामगोपाल की बेटी जूली(18), सपना(19) ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना में रामगोपाल का बेटा और एक बेटी घायल बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने पर एटा के डीएम प्रेम रंजन सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह सहित आला अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए. मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान डॉक्टरों ने घायलों की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया है.
मामले में जैथरा के कोतवाली प्रभारी राजकुमार सिंह ने बताया है कि घटना कूकपुरा गांव की है. रामगोपाल का परिवार सो रहा था, तभी छत गिर गई. जिसमें रामगोपाल की मां और बच्चे दब गए. गांव के लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया, जिसमें रामगोपाल की मां और छोटी बेटी मृत पाई गईं. घायलों को अस्पताल भेजा. इलाज के दौरान दो बेटियों ने दम तोड़ दिया. घटना में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. दो घायल हैं. जिन्हें आगरा रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ेंः बारिश में हुड़दंग; 16 आरोपी गिरफ्तार, DCP-ADCP, ACP हटाए गए, SHO समेत पूरी चौकी सस्पेंड