ETV Bharat / state

हॉस्टल के छात्रों का भोजन जा रहा था सुपरिटेंडेंट और टीचर के घर, दोनों निलंबित - सरकारी राशन दुकान

Hostel superintendent suspendend in chaurai :आदिवासी छात्रावास के बच्चों की भोजन सामाग्री को अपने घर ले जाने वाले छात्रावास अधीक्षक को सहायक आयुक्त ने सस्पेंड कर दिया है.

Hostel superintendent suspendend in chaurai
बच्चों की भोजन सामाग्री अपने घर ले जाने वाले छात्रावास अधीक्षक निलंबित
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 7:28 AM IST

छिंदवाड़ा. विकासखंड चौरई (chaurai) के अनुसूचित जाति बालक छात्रावास से छात्रों की भोजन सामग्री की चोरी का मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि भोजन सामग्री की चोरी का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि हॉस्टल सुपरिटेंडेंट और एक शिक्षक पर है. आरोप हैं कि अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के छात्रावास अधीक्षक और शिक्षक प्रसून गौतम ने अवैध रूप से छात्रों की भोजन सामग्री को अपने घरों पर रखा था, जिसके बाद दोनों को निलंबित (Hostel superintendent suspendend in chaurai) कर दिया गया.

छात्रों के निवाले पर डाका

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने बताया कि विकासखंड चौरई के अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के छात्रावास अधीक्षक और प्राथमिक शिक्षक प्रसून गौतम द्वारा ग्राम चंदनवाड़ा में 7 बोरी फोर्टीफाईड चावल और 27 बोरी गेहूं अवैध रूप से रखी गई थी. जबकि यह सामग्री हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के उपयोग के लिए छात्रावास में न रखकर अधीक्षक और प्राथमिक शिक्षक के निज निवास में रखी गईं थीं, जिससे बाद राजस्व अनुविभागीय अधिकारी चौरई के निर्देशों पर दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

शासकीय राशन दुकान से जाती है भोजन सामग्री

बता दें कि छात्रावास में पढ़ाई के दौरान रहने वाले छात्राओं के भोजन की व्यवस्था के लिए शासकीय राशन की दुकान से खाद्यान्न सामग्री दी जाती है. हॉस्टल सुपरिटेंडेंट की जिम्मेदारी होती है कि भोजन सामग्री छात्रावास में रखकर छात्रों के लिए उपयोग की जाए पर हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ने इसे अपने घर पर रख लिया.

Read more -


हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ने ड्राइवर पर लगाया आरोप

छात्रों के अनाज को अपने घर में ले जाकर रखने के मामले में जब ईटीवी भारत ने छात्रावास अधीक्षक प्रसून गौतम से बात की तो उन्होंने कहा, 'जिस वाहन में राशन का परिवहन किया जा रहा था उसके ड्राइवर की लापरवाही के चलते गलती हुई. मैंने राशन दुकान से अनाज लेने के बाद पिकअप वाहन में लोड कराया था और उनसे छात्रावास आने के लिए कहा था लेकिन वह छात्रावास ना पहुंचकर गलतफहमी में हमारे घर पहुंच गया, जबकि हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं था.'

छिंदवाड़ा. विकासखंड चौरई (chaurai) के अनुसूचित जाति बालक छात्रावास से छात्रों की भोजन सामग्री की चोरी का मामला सामने आया है. हैरान करने वाली बात यह है कि भोजन सामग्री की चोरी का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि हॉस्टल सुपरिटेंडेंट और एक शिक्षक पर है. आरोप हैं कि अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के छात्रावास अधीक्षक और शिक्षक प्रसून गौतम ने अवैध रूप से छात्रों की भोजन सामग्री को अपने घरों पर रखा था, जिसके बाद दोनों को निलंबित (Hostel superintendent suspendend in chaurai) कर दिया गया.

छात्रों के निवाले पर डाका

सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने बताया कि विकासखंड चौरई के अनुसूचित जाति बालक छात्रावास के छात्रावास अधीक्षक और प्राथमिक शिक्षक प्रसून गौतम द्वारा ग्राम चंदनवाड़ा में 7 बोरी फोर्टीफाईड चावल और 27 बोरी गेहूं अवैध रूप से रखी गई थी. जबकि यह सामग्री हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के उपयोग के लिए छात्रावास में न रखकर अधीक्षक और प्राथमिक शिक्षक के निज निवास में रखी गईं थीं, जिससे बाद राजस्व अनुविभागीय अधिकारी चौरई के निर्देशों पर दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

शासकीय राशन दुकान से जाती है भोजन सामग्री

बता दें कि छात्रावास में पढ़ाई के दौरान रहने वाले छात्राओं के भोजन की व्यवस्था के लिए शासकीय राशन की दुकान से खाद्यान्न सामग्री दी जाती है. हॉस्टल सुपरिटेंडेंट की जिम्मेदारी होती है कि भोजन सामग्री छात्रावास में रखकर छात्रों के लिए उपयोग की जाए पर हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ने इसे अपने घर पर रख लिया.

Read more -


हॉस्टल सुपरिटेंडेंट ने ड्राइवर पर लगाया आरोप

छात्रों के अनाज को अपने घर में ले जाकर रखने के मामले में जब ईटीवी भारत ने छात्रावास अधीक्षक प्रसून गौतम से बात की तो उन्होंने कहा, 'जिस वाहन में राशन का परिवहन किया जा रहा था उसके ड्राइवर की लापरवाही के चलते गलती हुई. मैंने राशन दुकान से अनाज लेने के बाद पिकअप वाहन में लोड कराया था और उनसे छात्रावास आने के लिए कहा था लेकिन वह छात्रावास ना पहुंचकर गलतफहमी में हमारे घर पहुंच गया, जबकि हमारा ऐसा कोई इरादा नहीं था.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.