जोधपुर: शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को एक साढ़े तीन साल की मासूम के साथ दुराचार करने वाले आरोपी होमगार्ड को पुलिस ने गुरुवार को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया. पुलिस को एफएसएल की रिपोर्ट का इंतजार है. जिसके बाद कोर्ट में चालान पेश किया जाएगा. आरोपी को जेल भेजने के साथ ही गुरुवार को पुलिस ने कोर्ट में मासूम के न्यायिक बयान भी दर्ज करवा दिए.
जांच अधिकारी एडीसीपी लाभूराम चौधरी का कहना है कि मामले से जुड़ी पड़ताल लगभग पूरी हो गई है. आरोपी के खिलाफ यह एक ही आपराधिक मामला सामने आया है. एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश कर दिया जाएगा.
पढ़ें: जोधपुर में मासूम से हैवानियत का प्रयास, पुलिस ने आरोपी को दबोचा - Attempt To Rape Case
दुराचार कर वर्दी पहन ड्यूटी पर गया: आरोपी प्रतापनगर सदर थाने के होमगार्ड किशनलाल ने मंगलवार शाम को घर के बाहर खेल रही बच्ची को देखा, तो बाइक रोककर वहां चबूतरे पर बैठ गया. बाद में बच्ची को गोद में लेकर उसके प्राइवेट पार्ट्स को टच किया, तो बच्ची असहज होकर चिल्लाई. इस पर आरोपी वहां से बाइक लेकर भाग गया. घर जाकर होमगार्ड की वर्दी पहन कर थाने की ड्यूटी पर चला गया. इधर परिजनों ने रिपोर्ट दी, तो पुलिस ने सीसीटीवी से आरोपी का पता लगाया. होमगार्ड की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने मंगलवार रात डेढ़ बजे प्रतापनगर बस स्टेंड पर उसे पकड़ा और वर्दी उतरवाकर गिरफ्तार किया. थाने में उसकी अनपुस्थिति भी लगाई.
दुष्कर्म मामले में बालिका के बोलने का इंतजार: शनिवार को खेमा का कुंआ मंदिर से उठाई गई ढाई साल की मासूम के साथ दुष्कर्म करने वाले को पुलिस ने जेल भिजवा दिया. मामले की एफएसएल रिपोर्ट भी पुलिस को प्राप्त हो गई है. जिसमें आरोपी के घटना से जुड़े साक्ष्य मिले हैं. लेकिन पुलिस थोड़े दिन बालिका के बोलने का इंतजार करेगी. अगर वह बोल पाती है, तो उसके भी बयान करने के प्रयास होंगे. बयान नहीं भी होते हैं, तो साक्ष्यों के आधार पर आरोपी हरिश दास सिंधी के खिलाफ चालान पेश किया जाएगा.