ETV Bharat / state

'गो हत्या करने वालों को उल्टा लटका देंगे', मधुबनी में गृह मंत्री अमित शाह की हुंकार - Amit Shah In Madhubani - AMIT SHAH IN MADHUBANI

Amit Shah In Madhubani: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को मधुबनी पहुंचे. जहां उन्होंने भाजपा उम्मीदवार अशोक कुमार यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि गो हत्या करने वालों को उल्टा लटका देंगे. देश में गाय की तस्करी और हत्या नहीं करने देंगे.

Amit Shah In Madhubani
मधुबनी पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 16, 2024, 8:14 PM IST

मधुबनी: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण से पहले गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के दो जिलों का दौरा किया. इस दौरान वह मधुबनी भी पहुंचे. उन्होंने रहिका में एनडीए के भाजपा उम्मीदवार निवर्तमान सांसद अशोक कुमार यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं, कार्यकर्ताओं ने भी उनका गर्म जोशी से स्वागत किया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमित शाह के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला.

लालू यादव पर निशाना साधा: वहीं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव 15 साल बिहार में मुख्यमंत्री रहे और 10 साल केंद्र में मंत्री रहे. लेकिन कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग कभी नहीं की. लेकिन मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर जी को सम्मान देने का काम किया.

'देश में अति पिछड़ा का प्रधानमंत्री': अमित शाह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के गरीब गुरुवा, पिछड़ा, वंचित और किसानों की आवाज को बुलंद करने का काम किया था. एनडीए की सरकार देश को सुरक्षित और समृद्ध करने का काम कर रही है. देश में अति पिछड़ा का प्रधानमंत्री है.

मोदी ने मिथिलांचल को जोड़ा: गृह मंत्री ने कहा कि कोसी नदी ने मिथिलांचल को दो भागों में बांट दिया था, इसे जोड़ने के लिए अटल बिहारी वाजपेई जी ने रेलवे लाइन का शिलान्यास किया था. वहीं, नरेंद्र मोदी ने रेलवे लाइन देकर मिथिलांचल के दो भागों को जोड़ दिया है.

गो हत्या करने पर उल्टा लटका दिया जाएगा: साथ ही उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि गो हत्या करने वाले को उल्टा लटका दिया जाएगा. गाय की तस्करी और हत्या नहीं करने देंगे. यह बंद होनी चाहिए. बीफ पर प्रतिबंध लगना चाहिए. मोदी जी ने 100 जगह पर एक साथ पूरे देश में रेड करवाया और पीएफआई वाले को जेल के पीछे भेज दिया.

इंडिया गठबंधन में कई प्रधानमंत्री: उन्होंने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर इंडिया गठबंधन के लोग जीतते है तो पीएम कौन बनेगा? राहुल गांधी जी, सोनिया गांधी जी, ममता बनर्जी, शरद पवार जी या कोई और. मीडिया के सवाल पर किसी ने कहा था कि हम लोग एक-एक कर प्रधानमंत्री बनेंगे. ऐसे में देश को मजबूत करने के लिए नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनने की जरूरत है.

संकट से सिर्फ मोदी बचा सकते: उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में प्रधानमंत्री ने सभी को टीका उपलब्ध कराया. विपक्ष के लोग कहते थे मोदी टिका है, मत लगाना. लेकिन राहुल बाबा अपनी बहन प्रियंका के साथ रात को टीका लगवा कर आ गए. देश को हर संकट से कोई बचा सकता है तो वह नरेंद्र मोदी जी है.

"POK हमारा था, है और रहेगा. कांग्रेस ने 70 सालों तक इस मामले को शांत रखा था. लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में धारा 370 को समाप्त करने का काम किया गया. राहुल बाबा कहते थे खून की नदियां बह जाएगी. लेकिन राहुल बाबा, खून की नदियां तो दूर एक कंकड़ भी कोई नहीं फेंक सका." - अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

राम मंदिर निर्माण पर की राजनीति: कहा कि यहां तक की विपक्षियों ने राम मंदिर निर्माण को लेकर भी राजनीति की. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने सभी का आशीर्वाद लिया और 22 जनवरी को भगवान प्रभु राम की मूर्ति की स्थापना की. अटल बिहारी वाजपेई जी ने मैथिली को सूची में देने का काम किया. वहीं, मोदी जी ने यूपीएससी में मैथिली भाषा को लाने का काम किया, जिससे मैथिली पढ़कर कई लोग आईएएस आईपीएस बन रहे हैं.

इसे भी पढ़े- आज बिहार दौरे पर अमित शाह, रात में BJP नेताओं के साथ करेंगे मंथन, सुशील मोदी के परिवार से भी मिलेंगे - Amit Shah

मधुबनी: लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण से पहले गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के दो जिलों का दौरा किया. इस दौरान वह मधुबनी भी पहुंचे. उन्होंने रहिका में एनडीए के भाजपा उम्मीदवार निवर्तमान सांसद अशोक कुमार यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं, कार्यकर्ताओं ने भी उनका गर्म जोशी से स्वागत किया. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अमित शाह के पहुंचते ही कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिला.

लालू यादव पर निशाना साधा: वहीं, कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने लालू यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव 15 साल बिहार में मुख्यमंत्री रहे और 10 साल केंद्र में मंत्री रहे. लेकिन कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग कभी नहीं की. लेकिन मोदी जी ने कर्पूरी ठाकुर जी को सम्मान देने का काम किया.

'देश में अति पिछड़ा का प्रधानमंत्री': अमित शाह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश के गरीब गुरुवा, पिछड़ा, वंचित और किसानों की आवाज को बुलंद करने का काम किया था. एनडीए की सरकार देश को सुरक्षित और समृद्ध करने का काम कर रही है. देश में अति पिछड़ा का प्रधानमंत्री है.

मोदी ने मिथिलांचल को जोड़ा: गृह मंत्री ने कहा कि कोसी नदी ने मिथिलांचल को दो भागों में बांट दिया था, इसे जोड़ने के लिए अटल बिहारी वाजपेई जी ने रेलवे लाइन का शिलान्यास किया था. वहीं, नरेंद्र मोदी ने रेलवे लाइन देकर मिथिलांचल के दो भागों को जोड़ दिया है.

गो हत्या करने पर उल्टा लटका दिया जाएगा: साथ ही उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि गो हत्या करने वाले को उल्टा लटका दिया जाएगा. गाय की तस्करी और हत्या नहीं करने देंगे. यह बंद होनी चाहिए. बीफ पर प्रतिबंध लगना चाहिए. मोदी जी ने 100 जगह पर एक साथ पूरे देश में रेड करवाया और पीएफआई वाले को जेल के पीछे भेज दिया.

इंडिया गठबंधन में कई प्रधानमंत्री: उन्होंने इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर इंडिया गठबंधन के लोग जीतते है तो पीएम कौन बनेगा? राहुल गांधी जी, सोनिया गांधी जी, ममता बनर्जी, शरद पवार जी या कोई और. मीडिया के सवाल पर किसी ने कहा था कि हम लोग एक-एक कर प्रधानमंत्री बनेंगे. ऐसे में देश को मजबूत करने के लिए नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनने की जरूरत है.

संकट से सिर्फ मोदी बचा सकते: उन्होंने कहा कि कोरोना के समय में प्रधानमंत्री ने सभी को टीका उपलब्ध कराया. विपक्ष के लोग कहते थे मोदी टिका है, मत लगाना. लेकिन राहुल बाबा अपनी बहन प्रियंका के साथ रात को टीका लगवा कर आ गए. देश को हर संकट से कोई बचा सकता है तो वह नरेंद्र मोदी जी है.

"POK हमारा था, है और रहेगा. कांग्रेस ने 70 सालों तक इस मामले को शांत रखा था. लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार में धारा 370 को समाप्त करने का काम किया गया. राहुल बाबा कहते थे खून की नदियां बह जाएगी. लेकिन राहुल बाबा, खून की नदियां तो दूर एक कंकड़ भी कोई नहीं फेंक सका." - अमित शाह, केंद्रीय गृह मंत्री

राम मंदिर निर्माण पर की राजनीति: कहा कि यहां तक की विपक्षियों ने राम मंदिर निर्माण को लेकर भी राजनीति की. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी जी ने सभी का आशीर्वाद लिया और 22 जनवरी को भगवान प्रभु राम की मूर्ति की स्थापना की. अटल बिहारी वाजपेई जी ने मैथिली को सूची में देने का काम किया. वहीं, मोदी जी ने यूपीएससी में मैथिली भाषा को लाने का काम किया, जिससे मैथिली पढ़कर कई लोग आईएएस आईपीएस बन रहे हैं.

इसे भी पढ़े- आज बिहार दौरे पर अमित शाह, रात में BJP नेताओं के साथ करेंगे मंथन, सुशील मोदी के परिवार से भी मिलेंगे - Amit Shah

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.