ETV Bharat / state

होमगार्ड्स के लिए सीएम धामी ने की बड़ी घोषणाएं, मिलेगा प्रोत्साहन भत्ता, बढ़ाई गई अनुग्रह राशि - HOME GUARDS FOUNDATION DAY

होमगार्ड के लिए सेना के जवानों के तर्ज पर शुरू होगी सीएसडी कैंटीन, पहली बार 12 आकस्मिक अवकाश देने का हुआ निर्णय

HOME GUARDS FOUNDATION DAY
होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने बड़ी घोषणाएं (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2024, 3:46 PM IST

Updated : Dec 7, 2024, 4:32 PM IST

देहरादून: होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर होमगार्ड मुख्यालय में रैतिक परेड का आयोजन किया गया. आयोजित रैतिक परेड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने न सिर्फ परेड की सलामी ली बल्कि परेड का निरीक्षण भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा की स्मारिका पुस्तक का भी विमोचन किया. कार्यक्रम के दौरान दो होमगार्ड जवानों के बच्चों को होमगार्ड राहत कोष से छात्रवृत्ति भी दी गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स के लिए चार बड़ी घोषणाएं भी की. इसमें पुलिस जवानों और एसडीआरएफ की तरह ही होमगार्ड स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा हमारे होमगार्ड के जवान हर परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन करते हैं. साथ ही सीएम धामी ने कहा 'जहां काम होते हैं वहां हम होते हैं" ऐसी होमगार्ड के कार्य करने की प्रवृत्ति, कार्य व्योहार और कार्य संस्कार हैं, जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. राज्य में चारधाम यात्रा हो, कांवड़ यात्रा हो, कुंभ यात्रा हो, यातायात व्यवस्था बनानी हो या फिर कोई धार्मिक आयोजन हो इन सभी में होमगार्ड के जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं. ऐसे में बर्फीले स्थानों पर एसडीआरएफ के जवानों को जो भत्ता दिया जाता है उसी तरह की व्यवस्था होमगार्ड के लिए भी की जाएगी'

होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने बड़ी घोषणाएं (Etv Bharat)

सीएम धामी ने कहा जवानों के कल्याण और संगठन के उत्थान के लिए राज्य सरकार ने तमाम महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. जिसके तहत प्रेमनगर में एक अत्याधुनिक इनडोर फायरिंग रेंज का निर्माण किया जा रहा है. जहां होमगार्ड शस्त्र प्रशिक्षण ले सकेंगे.

HOME GUARDS FOUNDATION DAY
होमगार्ड्स के लिए घोषणाएं (ETV BHARAT)

सरकार ने होमगार्ड के लिए सेना के जवानों के तर्ज पर ही सीएसडी कैंटीन की सुविधा शुरू की है. होमगार्ड जवानों को पहली बार 12 आकस्मिक अवकाश देने का निर्णय लिया गया है. यही नहीं, महिला होमगार्ड को प्रसूति अवकाश भी दिया जा रहा है. आगे चलकर होमगार्ड प्रदेश के लिए बेहतर काम करें, उसके लिए जो भी राज्य सरकार की तरफ से किया जा सकता है.

HOME GUARDS FOUNDATION DAY
होमगार्ड्स के लिए घोषणाएं (ETV BHARAT)

होमगार्ड स्थापना दिवस पर सीएम धामी की बड़ी घोषणाएं

  • पुलिस कार्मिकों एवं सीडीआरएफ की तरह 9000 फीट से अधिक ऊंचाई पर तैनात होमगार्ड स्वयंसेवकों को 200 रुपए प्रतिदिन प्रति जवान प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
  • सीडीआरएफ जवानों के साथ ही प्रशिक्षित होमगार्ड की तैनाती होने पर 100 रुपए प्रतिदिन प्रति जवान प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
  • होमगार्ड विभाग के राजपत्रित एवं राजपत्रित अधिकारियों और कर्मचारियों को हर 3 साल में दिए जाने वाले वर्दी भत्ते को प्रतिवर्ष किया जाएगा.
  • 60 साल की उम्र पूरी करने वाले सभी होमगार्ड को होमगार्ड कल्याण कोष से दी जाने वाली अनुग्रह राशि में 50,000 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी.

पढे़ं-होमगार्ड्स के बच्चे भी ले सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग, जिला कमांडेंट से मांगे गए आवेदन

देहरादून: होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के अवसर पर होमगार्ड मुख्यालय में रैतिक परेड का आयोजन किया गया. आयोजित रैतिक परेड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने न सिर्फ परेड की सलामी ली बल्कि परेड का निरीक्षण भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा की स्मारिका पुस्तक का भी विमोचन किया. कार्यक्रम के दौरान दो होमगार्ड जवानों के बच्चों को होमगार्ड राहत कोष से छात्रवृत्ति भी दी गई. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स के लिए चार बड़ी घोषणाएं भी की. इसमें पुलिस जवानों और एसडीआरएफ की तरह ही होमगार्ड स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन भत्ता दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा हमारे होमगार्ड के जवान हर परिस्थिति में अपने कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन करते हैं. साथ ही सीएम धामी ने कहा 'जहां काम होते हैं वहां हम होते हैं" ऐसी होमगार्ड के कार्य करने की प्रवृत्ति, कार्य व्योहार और कार्य संस्कार हैं, जो हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है. राज्य में चारधाम यात्रा हो, कांवड़ यात्रा हो, कुंभ यात्रा हो, यातायात व्यवस्था बनानी हो या फिर कोई धार्मिक आयोजन हो इन सभी में होमगार्ड के जवान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हैं. ऐसे में बर्फीले स्थानों पर एसडीआरएफ के जवानों को जो भत्ता दिया जाता है उसी तरह की व्यवस्था होमगार्ड के लिए भी की जाएगी'

होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर सीएम धामी ने बड़ी घोषणाएं (Etv Bharat)

सीएम धामी ने कहा जवानों के कल्याण और संगठन के उत्थान के लिए राज्य सरकार ने तमाम महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं. जिसके तहत प्रेमनगर में एक अत्याधुनिक इनडोर फायरिंग रेंज का निर्माण किया जा रहा है. जहां होमगार्ड शस्त्र प्रशिक्षण ले सकेंगे.

HOME GUARDS FOUNDATION DAY
होमगार्ड्स के लिए घोषणाएं (ETV BHARAT)

सरकार ने होमगार्ड के लिए सेना के जवानों के तर्ज पर ही सीएसडी कैंटीन की सुविधा शुरू की है. होमगार्ड जवानों को पहली बार 12 आकस्मिक अवकाश देने का निर्णय लिया गया है. यही नहीं, महिला होमगार्ड को प्रसूति अवकाश भी दिया जा रहा है. आगे चलकर होमगार्ड प्रदेश के लिए बेहतर काम करें, उसके लिए जो भी राज्य सरकार की तरफ से किया जा सकता है.

HOME GUARDS FOUNDATION DAY
होमगार्ड्स के लिए घोषणाएं (ETV BHARAT)

होमगार्ड स्थापना दिवस पर सीएम धामी की बड़ी घोषणाएं

  • पुलिस कार्मिकों एवं सीडीआरएफ की तरह 9000 फीट से अधिक ऊंचाई पर तैनात होमगार्ड स्वयंसेवकों को 200 रुपए प्रतिदिन प्रति जवान प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
  • सीडीआरएफ जवानों के साथ ही प्रशिक्षित होमगार्ड की तैनाती होने पर 100 रुपए प्रतिदिन प्रति जवान प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
  • होमगार्ड विभाग के राजपत्रित एवं राजपत्रित अधिकारियों और कर्मचारियों को हर 3 साल में दिए जाने वाले वर्दी भत्ते को प्रतिवर्ष किया जाएगा.
  • 60 साल की उम्र पूरी करने वाले सभी होमगार्ड को होमगार्ड कल्याण कोष से दी जाने वाली अनुग्रह राशि में 50,000 रुपए की बढ़ोतरी की जाएगी.

पढे़ं-होमगार्ड्स के बच्चे भी ले सकेंगे प्रतियोगी परीक्षाओं की फ्री कोचिंग, जिला कमांडेंट से मांगे गए आवेदन

Last Updated : Dec 7, 2024, 4:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.