जयपुर. होली का त्योहार रंगों, उमंग और नई ऊर्जा का पर्व है. इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इसी कड़ी में राजभवन और मुख्यमंत्री आवास पर होलिका दहन किया गया. मुहर्त के समय राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र ने तो मुख्यमंत्री आवास पर सीएम भजन लाल ने होलिका दहन किया. इस मौके पर कलराज मिश्र और भजन लाल ने प्रदेश में खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए प्रदेशवासियों को रंगों के पर्व होली को शुभकामनाएं दी.
राजभवन में गोकाष्ठ से हुआ होलिका दहन : राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजभवन में होलिका दहन किया. राजभवन में इस बार पर्यावरण संरक्षण के अंतर्गत गोकाष्ठ से होलिका दहन किया गया.राज्यपाल ने होली पर पूजा-अर्चना कर प्रदेश की सम्पन्नता और खुशहाली की कामना की. उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए समरसता, प्रेम और बंधुत्व के भाव से यह त्योहार मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि होली का त्योहार रंगों, उमंग और नई ऊर्जा का पर्व है. इसे बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. सभी इसे आपसी भाईचारे के साथ मनाएं.
प्रेम भाव से त्योहार मनाने की अपील : उधर मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने परिवार सहित OTS स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पूजा अर्चना कर होलिका दहन किया. इस मौके पर सीएम भजन लाल ने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे पर्व एवं त्योहार सौहार्द, शांति और समता के प्रतीक होने चाहिए. कहीं कोई भेदभाव न हो, सभी एकजुट रहे. समाज मे आपसी भाईचारे के साथ इस रंगों के त्योहार को मनाए. उन्होंने कहा कि बुराई की प्रतीक होलिका के दहन से यह संदेश भी मिलता है कि जब भी अन्याय और पक्षपात होगा तो उसका दहन भी होना तय है. सीएम भजन लाल शर्मा ने प्रदेशवासियों से अपील की कि सभी शांति और सौहार्द से त्योहार को मनाए, कहीं ऐसा कोई कृत्य नहीं होना चाहिए, जिससे उत्साह, उमंग बाधित हो. ये रंगों का त्यौहार प्रदेशवासियों के लिए खुशहाली लेकर आएगा.