पटना: देशभर में होली की खुमारी चढ़ गई है. 25 मार्च को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा. ऐसे में बाहर से आने वाले बिहारियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से लगातार होली स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की जा रही है. रेलवे द्वारा दी जा रही इस सुविधा को लेकर यात्रियों में खुशी का माहौल है.
पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने दी जानकारी: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे होली के अवसर पर पूर्व में घोषित ट्रेनों के अलावा और 03 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया गया है.गोरखपुर-छपरा-हाजीपुर के रास्ते चंडीगढ़ से कटिहार तथा सरहिंद से जयनगर के लिए चलायी जाएंगी. पूर्व 69 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनों कि सूचना थी अब तीन जोड़ी मिलाकर 72 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी .
सरहिंद-जयनगर स्पेशल ट्रेन: 1. गाड़ी सं. 04534,04533 सरहिंद-जयनगर-सरहिंद फेस्टिवल स्पेशल (गोरखपुर-हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर-दरभंगा के रास्ते) - गाड़ी सं. 04534 सरहिंद-जयनगर फेस्टिवल स्पेशल सरहिंद से 22 मार्च (शुक्रवार) को 13.00 बजे प्रस्थान कर शनिवार को 13.50 बजे हाजीपुर रूकते हुए 19.45 बजे जयनगर पहुंचेगी. गाड़ी सं. 04533 जयनगर-सरहिंद फेस्टिवल स्पेशल जयनगर से 23 मार्च, 2024 (शनिवार) को 23.30 बजे प्रस्थान कर रविवार को 04.55 बजे हाजीपुर रूकते हुए सोमवार को 05.15 बजे सरहिंद पहुंचेगी.
चंडीगढ़-कटिहार स्पेशल ट्रेन: 2.गाड़ी सं. 04538 ,04537 चंडीगढ़-कटिहार-चंडीगढ़ फेस्टिवल स्पेशल (गोरखपुर-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते) - गाड़ी सं. 04538 चंडीगढ़-कटिहार फेस्टिवल स्पेशल चंडीगढ़ से 23 मार्च (शनिवार) को 19.15 बजे प्रस्थान कर रविवार को 17.35 बजे हाजीपुर रूकते हुए 23.45 बजे कटिहार पहुंचेगी. गाड़ी सं. 04537 कटिहार-चंडीगढ़ फेस्टिवल स्पेशल कटिहार से 25 मार्च, 2024 (सोमवार) को 04.00 बजे प्रस्थान कर 10.03 बजे हाजीपुर रूकते हुए मंगलवार को 09.40 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी.
बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते होगी रवाना: 3.गाड़ी सं. 04539 कटिहार-अम्बाला कैंट फेस्टिवल स्पेशल (बरौनी-हाजीपुर-गोरखपुर के रास्ते) - गाड़ी सं. 04539 कटिहार-अम्बाला कैंट़ फेस्टिवल स्पेशल कटिहार से 23 मार्च, 2024 (शनिवार) को 04.00 बजे प्रस्थान कर 10.03 बजे हाजीपुर रुकते हुए रविवार को 09.00 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें
होली पर घर आना है तो जल्द करा लें बुकिंग, बिहार के लिए 13 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाने का रेलवे का फैसला