ETV Bharat / state

होली पर हुड़दंगबाजों की खैर नहीं, शिमला के चप्पे-चप्पे पर पुलिस जवान तैनात - Holi 2024

Holi 2024:हिमाचल प्रदेश में आज धूमधाम से होली का त्योहार मनाया जा रहा है. इस दौरान होली के पर्व पर लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो और हुड़दंगबाजों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने राजधानी में पुख्ता प्रबंध कर लिया है. शिमला में आज चप्पे-चप्पे पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी.

HOLI 2024
HOLI 2024
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 25, 2024, 9:20 AM IST

शिमला: देशभर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं, राजधानी शिमला में होली के रंग में कोई भंग न पड़े इसके लिए शिमला पुलिस ने कमर कस ली है. अकसर देखा जाता है की होली के पर्व पर कई शरारती तत्व हुड़दंग मचाते हैं और लोगों को परेशान करते हैं. ऐसे में इन हुड़दंग मचाने वालों को सबक सिखाने के लिए शिमला पुलिस ने विशेष प्लान बनाया है.

राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

होली के मद्देनजर शिमला पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने पुलिस अधिकारियों को खास सावधानी बरतने के आदेश दिए हैं. सार्वजनिक स्थानों और भीड़ भाड़ वाले बाजारों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. शिमला के रिज मैदान से लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

लोकसभा चुनाव के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इसके अलावा बाहरी राज्यों से आने वाले हुड़दंगबाजों पर पुलिस सीसीटीवी के अलावा गश्त के दौरान पूरी नजर रखेगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव भी पास हैं. ऐसे में चुनावों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा कड़े प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा जगह-जगह नाके लगाए गए हैं. जिले भर में हर संदिग्ध गाड़ी और लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी.

CID के जवान भी रहेंगे तैनात

शिमला शहर में कई संवेदनशील इलाकों के आसपास सीआईडी के जवान भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा इन जगहों पर अन्य पुलिसकर्मी व अधिकारी सिविल ड्रेस में तैनात किए गए हैं. सार्वजनिक स्थानों पर चौकसी बढ़ाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने सभी डीसीपी को अपने इलाकों में सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. वहीं, शहर के सभी जोन में पेट्रोलिंग टीम गठित की गई है. पुलिस टीम की चिन्हित किए गए संवेदनशील इलाकों पर खास नजर रहेगी. जबरन किसी पर रंग फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

'होली के पर्व पर किसी तरह से कोई हुड़दंग न हो, इसके लिए जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. हुड़दंग करने वालों को किसी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा.' - संजीव गांधी, एसपी शिमला

गौरतलब है कि हर साल होली के त्योहार पर कुछ शरारती तत्व रंग लगाने के बहाने महिलाओं और युवतियों से छेड़खानी करते हैं. वहीं, इस दिन कुछ नशा करके भी हंगामा करते हैं. हर साल ऐसे कई मामले सामने आते हैं. कई हुड़दंगबाजों का पुलिस द्वारा मेडिकल भी करवाया जाता है. ऐसे में इस साल होली पर पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था कड़े रखने के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.

ये भी पढ़ें: जानिए किस राशि के लिए कौन सा रंग है सही, जिससे चमकेंगे सोई किस्मत के सितारे - Holi 2024

शिमला: देशभर में आज होली का त्योहार मनाया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया जा रहा है. वहीं, राजधानी शिमला में होली के रंग में कोई भंग न पड़े इसके लिए शिमला पुलिस ने कमर कस ली है. अकसर देखा जाता है की होली के पर्व पर कई शरारती तत्व हुड़दंग मचाते हैं और लोगों को परेशान करते हैं. ऐसे में इन हुड़दंग मचाने वालों को सबक सिखाने के लिए शिमला पुलिस ने विशेष प्लान बनाया है.

राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा

होली के मद्देनजर शिमला पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने पुलिस अधिकारियों को खास सावधानी बरतने के आदेश दिए हैं. सार्वजनिक स्थानों और भीड़ भाड़ वाले बाजारों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. शिमला के रिज मैदान से लेकर शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहेंगे.

लोकसभा चुनाव के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इसके अलावा बाहरी राज्यों से आने वाले हुड़दंगबाजों पर पुलिस सीसीटीवी के अलावा गश्त के दौरान पूरी नजर रखेगी. बता दें कि लोकसभा चुनाव भी पास हैं. ऐसे में चुनावों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और ज्यादा कड़े प्रबंध किए गए हैं. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस द्वारा जगह-जगह नाके लगाए गए हैं. जिले भर में हर संदिग्ध गाड़ी और लोगों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी.

CID के जवान भी रहेंगे तैनात

शिमला शहर में कई संवेदनशील इलाकों के आसपास सीआईडी के जवान भी तैनात रहेंगे. इसके अलावा इन जगहों पर अन्य पुलिसकर्मी व अधिकारी सिविल ड्रेस में तैनात किए गए हैं. सार्वजनिक स्थानों पर चौकसी बढ़ाने के लिए महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. एसपी शिमला संजीव गांधी ने सभी डीसीपी को अपने इलाकों में सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. वहीं, शहर के सभी जोन में पेट्रोलिंग टीम गठित की गई है. पुलिस टीम की चिन्हित किए गए संवेदनशील इलाकों पर खास नजर रहेगी. जबरन किसी पर रंग फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

'होली के पर्व पर किसी तरह से कोई हुड़दंग न हो, इसके लिए जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शरारती तत्वों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. हुड़दंग करने वालों को किसी सूरत में नहीं बक्शा जाएगा.' - संजीव गांधी, एसपी शिमला

गौरतलब है कि हर साल होली के त्योहार पर कुछ शरारती तत्व रंग लगाने के बहाने महिलाओं और युवतियों से छेड़खानी करते हैं. वहीं, इस दिन कुछ नशा करके भी हंगामा करते हैं. हर साल ऐसे कई मामले सामने आते हैं. कई हुड़दंगबाजों का पुलिस द्वारा मेडिकल भी करवाया जाता है. ऐसे में इस साल होली पर पुलिस ने पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था और कानून व्यवस्था कड़े रखने के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं.

ये भी पढ़ें: जानिए किस राशि के लिए कौन सा रंग है सही, जिससे चमकेंगे सोई किस्मत के सितारे - Holi 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.