ETV Bharat / state

धर्मशाला में जमकर बरसे बादल, मूसलाधार बारिश के बाद लोगों को चिलचिलाती गर्मी से मिली राहत - Himachal Weather - HIMACHAL WEATHER

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से गर्मी की मार झेल रहे लोगों को बारिश की फुहारों ने राहत पहुंचाई है. धर्मशाला में वीरवार सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश ने चिलचिलाती गर्मी और लू चलने से राहत पहुंचाने का काम किया है.

Himachal Weather Update
धर्मशाला में बारिश का दौर शुरू (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 23, 2024, 12:35 PM IST

Updated : May 23, 2024, 12:47 PM IST

धर्मशाला में मूसलाधार बारिश (ETV Bharat)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से सूर्य देव अपने प्रचंड अवतार में हैं. जिसके चलते प्रदेश में तापमान 40 से पार चला गया है. बारिश-बर्फबारी न होने से लोग गर्मी से बेहाल हो गए हैं. वहीं, आज धर्मशाला में बारिश की फुहारों ने लोगों को इस चिलचिलाती गर्मी से राहत दी है. धर्मशाला में वीरवार सुबह से ही काले बादलों ने आसमान में अपना डेरा जमाया हुआ है. जिसके चलते सुबह से ही धर्मशाला में मूसलाधार बारिश होना शुरू हो गई. बीते कुछ समय से जिस भीषण गर्मी का लोग सामना कर रहे थे, उससे धर्मशाला और आस-पास के इलाकों को राहत मिली है.

बारिश-बर्फबारी की संभावना

वहीं, मौसम विभाग शिमला ने भी आने वाले कुछ दिनों तक जिला कांगड़ा में बारिश होने को लेकर संभावना जताई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर भी बर्फबारी को लेकर अनुमान लगाया है. गौरतलब है कि बीते कुछ समय से प्रदेश भर के साथ-साथ धर्मशाला और आसपास के इलाकों में तेज गर्मी पड़ रही थी. जिसके चलते यहां पर दोपहर के समय तापमान तकरीबन 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा था. जिस कारण स्कूल में बच्चों से लेकर काम पर जाने वाले लोगों को भीषण गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

लू से मिली निजात

इससे पहले मौसम विभाग शिमला ने जिला कांगड़ा में लू चलने को लेकर भी चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने और गीले कपड़े से अपने चेहरे को ढकने की सलाह दी थी, लेकिन आज हुई मूसलाधार बारिश के कारण अब जिले में लोगों को तेज गर्मी और लू से राहत मिलेगी.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में गर्मी का सितम...लोगों का हाल बेहाल, जानिए पूरे सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

धर्मशाला में मूसलाधार बारिश (ETV Bharat)

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से सूर्य देव अपने प्रचंड अवतार में हैं. जिसके चलते प्रदेश में तापमान 40 से पार चला गया है. बारिश-बर्फबारी न होने से लोग गर्मी से बेहाल हो गए हैं. वहीं, आज धर्मशाला में बारिश की फुहारों ने लोगों को इस चिलचिलाती गर्मी से राहत दी है. धर्मशाला में वीरवार सुबह से ही काले बादलों ने आसमान में अपना डेरा जमाया हुआ है. जिसके चलते सुबह से ही धर्मशाला में मूसलाधार बारिश होना शुरू हो गई. बीते कुछ समय से जिस भीषण गर्मी का लोग सामना कर रहे थे, उससे धर्मशाला और आस-पास के इलाकों को राहत मिली है.

बारिश-बर्फबारी की संभावना

वहीं, मौसम विभाग शिमला ने भी आने वाले कुछ दिनों तक जिला कांगड़ा में बारिश होने को लेकर संभावना जताई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर भी बर्फबारी को लेकर अनुमान लगाया है. गौरतलब है कि बीते कुछ समय से प्रदेश भर के साथ-साथ धर्मशाला और आसपास के इलाकों में तेज गर्मी पड़ रही थी. जिसके चलते यहां पर दोपहर के समय तापमान तकरीबन 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा था. जिस कारण स्कूल में बच्चों से लेकर काम पर जाने वाले लोगों को भीषण गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.

लू से मिली निजात

इससे पहले मौसम विभाग शिमला ने जिला कांगड़ा में लू चलने को लेकर भी चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने और गीले कपड़े से अपने चेहरे को ढकने की सलाह दी थी, लेकिन आज हुई मूसलाधार बारिश के कारण अब जिले में लोगों को तेज गर्मी और लू से राहत मिलेगी.

ये भी पढे़ं: हिमाचल में गर्मी का सितम...लोगों का हाल बेहाल, जानिए पूरे सप्ताह कैसा रहेगा मौसम

Last Updated : May 23, 2024, 12:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.