धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से सूर्य देव अपने प्रचंड अवतार में हैं. जिसके चलते प्रदेश में तापमान 40 से पार चला गया है. बारिश-बर्फबारी न होने से लोग गर्मी से बेहाल हो गए हैं. वहीं, आज धर्मशाला में बारिश की फुहारों ने लोगों को इस चिलचिलाती गर्मी से राहत दी है. धर्मशाला में वीरवार सुबह से ही काले बादलों ने आसमान में अपना डेरा जमाया हुआ है. जिसके चलते सुबह से ही धर्मशाला में मूसलाधार बारिश होना शुरू हो गई. बीते कुछ समय से जिस भीषण गर्मी का लोग सामना कर रहे थे, उससे धर्मशाला और आस-पास के इलाकों को राहत मिली है.
बारिश-बर्फबारी की संभावना
वहीं, मौसम विभाग शिमला ने भी आने वाले कुछ दिनों तक जिला कांगड़ा में बारिश होने को लेकर संभावना जताई है. इसके अलावा मौसम विभाग ने धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर भी बर्फबारी को लेकर अनुमान लगाया है. गौरतलब है कि बीते कुछ समय से प्रदेश भर के साथ-साथ धर्मशाला और आसपास के इलाकों में तेज गर्मी पड़ रही थी. जिसके चलते यहां पर दोपहर के समय तापमान तकरीबन 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा था. जिस कारण स्कूल में बच्चों से लेकर काम पर जाने वाले लोगों को भीषण गर्मी में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
लू से मिली निजात
इससे पहले मौसम विभाग शिमला ने जिला कांगड़ा में लू चलने को लेकर भी चेतावनी जारी की थी. मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने और गीले कपड़े से अपने चेहरे को ढकने की सलाह दी थी, लेकिन आज हुई मूसलाधार बारिश के कारण अब जिले में लोगों को तेज गर्मी और लू से राहत मिलेगी.
ये भी पढे़ं: हिमाचल में गर्मी का सितम...लोगों का हाल बेहाल, जानिए पूरे सप्ताह कैसा रहेगा मौसम