शिमला: हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे से बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी हो रही है. लाहौल स्पीति, किन्नौर, मनाली, चंबा, शिमला के कई हिस्सों में जमकर बर्फबारी हो रही है. शिमला शहर में भी बर्फ की फाहे गिर रहे हैं. जबकि ऊपरी क्षेत्र कोटखाई, नारकंडा रोहड़ू में काफी बर्फ गिर चुकी है. बर्फ से पहाड़ पूरी तरह से ढक गए हैं.
बर्फबारी के बाद 220 सड़कें बंद: इसी के साथ प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. प्रदेश में हो रही बर्फबारी के चलते 220 सड़कें यातायात के लिए ठप हो गई हैं. जबकि बिजली के 450 ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं इसके अलावा पेयजल परियोजना भी प्रभावित हुई हैं.
बर्फबारी का अलर्ट: मौसम विभाग ने आज भी शिमला, चंबा, किन्नौर, कुल्लू, लाहौल स्पीति, मंडी और कांगड़ा जिले की ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है. जिसको देखते हुए सरकार ने पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों से अधिक ऊंचे क्षेत्रों में न जाने की अपील की है. ताजा बर्फबारी के चलते सड़कों पर फिसलन बढ़ गई है. सड़कों पर गाड़ी चलाना जान जोखिम में डालने जैसा हो सकता है. ऐसे में लोगों से भी एहतियात बरतने की अपील की गई है.
तापमान में गिरावट: मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने कहा कि प्रदेश में बीते 24 घंटे से अधिकांश क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी हो रही है. शिमला, कुल्लू, चंबा, लाहौल स्पीति, किन्नौर में काफी अच्छी बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी होने से तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. आज भी इन क्षेत्रों में बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: बर्फ की सफेद चादर से ढकी सराज घाटी, फसलों के लिए संजीवनी बारिश-बर्फबारी