शिमला: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चले आ रहे सूखे का क्रम आज खत्म हो गया. अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल सहित चंबा के भरमौर, पांगी और लक्कड़मंडी में स्नोफॉल का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश में मंगलवार मध्य रात्रि से पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश कर रहा है. जिसके चलते मौसम विभाग ने प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी तो वहीं मैदानी व मध्यवर्ती इलाकों में संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 4 फरवरी तक मौसम खराब बने रहने की संभावना है.
आज रात से येलो अलर्ट: मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने कहा कि मंगलवार मध्य रात्रि से प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ प्रवेश कर रहा है. जिसके चलते मैदानी व मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. उन्होंने कहा कि जनवरी माह में सूखे की स्थिति बनी हुई है. प्रदेश में माइन्स 99 दर्ज की गई है. उन्होंने कहा कि जिला चंबा, कुल्लू, लाहौल स्पीति, सहित शिमला व सिरमौर के ऊंचाई बाल क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है. संदीप शर्मा ने कहा कि आज मध्य रात्रि के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, 31 जनवरी से चंबा, लाहौल स्पीति, कुल्लू, किन्नौर सहित शिमला के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी की संभावना है. जिसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
शिमला में होगी बर्फबारी: दो फरवरी को मौसम में थोड़ा बदलाव आने की संभावना है. वहीं, एक बार पश्चिमी विक्षोभ के कारण 3 व 4 फरवरी को ऊंचाई वाले व मध्यवर्ति क्षेत्रों में बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बारिश की सम्भावना है. मौसम विभाग ने राजधानी शिमला में भी सूखे का क्रम टूटने की संभावना जताई है और बर्फबारी पड़ने की उम्मीद जताई है. संदीप शर्मा ने कहा कि तापमान सामान्य बना हुआ है. गत 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान सबसे कम लाहौल स्पीति में -4.9 दर्ज किया गया है. कल्पा व संधू में भी तापमान शून्य से कम बना हुआ है. शिमला में 4.2 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक 2023 में 180 देशों की लिस्ट जारी, जानिए क्या है भारत का स्थान