शिमला: हिमाचल का मौसम पिछले कुछ दिनों से असामान्य बना हुआ है. बर्फबारी और बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई स्थानों पर वाहनों की आवाजाही भी ठप है. शिमला मौसम केंद्र के वैज्ञानिक का कहना है कि आने वाले 24 घंटे में भी मौसम का हाल यही रहेगा. उन्होंने कहा कि हिमचाल के अधिकांश जगहों में उच्च स्थानों पर बर्फबारी और निचले स्थानों पर सामान्य से हैवी बारिश होने की संभावना है. इसके साथ लाइटनिंग एवं थंडरस्टॉर्म होने की भी बात कही है. उन्होंने बताया कि तीन अप्रैल को वेस्टर्न हिंडरेंस देखने को मिलेगा, जिसका असर आम जनजीवन पर भी पड़ेगा. वहीं, आज बारिश और बर्फबारी को लेकर (1 अप्रैल) को आरेंज अर्लट जारी किया है.
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मंगलवार के दिन उच्च स्थानों पर लाइट टू मॉडरेट बर्फबारी होने की संभावना है. वहीं निचले स्थानों पर हैवी रेन की बात आशंका है. तापमान की बात करे तो सोमवार (1 अप्रैल) का न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य रहेगा. वहीं मंगलवार (2 अप्रैल) के तापमान में लोगों को परिवर्तन देखने को मिलेगा. इस दिन न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों ही सामान्य से अधिक होंगे. इसके साथ ही उच्च स्थानों और मीड स्थानों के तापमान में गिरावट होने का पूर्वानुमान है. वहीं निचले स्थानों के तापमान में सामान्य परिवर्तन की बात कही. मौसम विभाग ने 2 और 3 अप्रैल को हिमाचल में येलो अलर्ट जारी किया है.
गौरतलब है कि खराब मौसम होने की वजह से राज्य में सड़क दुर्घनाओं में लगातार इजाफा होता जा रहा है. मौसम की वजह से सड़कों पर फिसलन बढ़ी है,जिसके कारण लोगों को बाइक या स्कूटी बहुत सावधानी के साथ चलना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: शिमला में हुई ओलावृष्टि, तापमान में गिरावट, इस दिन तक खराब रहेगा मौसम