शिमला: हिमाचल प्रदेश में सियासी सरगर्मियां तेज हैं. निर्दलीय तीन विधायकों ने सदस्यता से इस्तीफा दे दे दिया है. वहीं, भाजपा ने देर शाम शिमला के विल्ली पार्क में विधायक दल की बैठक बुलाई. विधायक दल की बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की गई और बीजेपी आलाकमान द्वारा दिए गए कार्यक्रमों पर विस्तृत चर्चा की गई.
जयराम ठाकुर नहीं थे मौजूद
इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर हालांकि मौजूद नहीं रहे. जयराम ठाकुर निर्दलीय विधायकों के साथ दिल्ली रवाना हुए हैं. वहीं, बैठक विधायक विपिन परमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि विधायक दल की बैठक में लोकसभा चुनावों को लेकर रणनीति पर विस्तृत रूप में चर्चा की गई. पार्टी के धरातल पर विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं उनके सफल आयोजन के ऊपर भी एक सटीक रणनीति तय की गई.
विधायक विपिन सिंह परमार ने की बैठक की अध्यक्षता
भाजपा विधायक रणधीर शर्मा ने कहा कि त्रिदेव सम्मेलन, माइक्रो डोनेशन, लाभार्थी संपर्क, पन्ना प्रमुख सम्मेलन, मेरा बूथ सबसे मजबूत ऐसे काफी कार्यक्रमों के बारे में एक ठोस नीति तैयार की गई. उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को दिल्ली जाना पड़ गया. इस कारण बैठक की अध्यक्षता विधायक विपिन सिंह परमार द्वारा की गई. उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में सभी संसदीय क्षेत्रों में अच्छे कार्यक्रम करें और कार्यकर्ताओं के सहयोग से एक बड़ी जीत हासिल करें इसको लेकर विस्तृत चर्चा की गई.
ये भी पढे़ं- इस्तीफा देकर दिल्ली रवाना हुए केएल ठाकुर, आशीष शर्मा और होशियार सिंह, जयराम ठाकुर भी साथ